रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर नगर परिषद मेघनगर के स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा से रूबरू हो कर नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 के पार्षद भूपेश भानपुरीया ने नगर की समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहां के मेघनगर में लंबे समय से सर्व सुविधा युक्त बगीचे की मांग चल रही है साथ ही एक खेल मैदान की मांग भी खेल प्रेमियों की है.
पार्षद ने बताया कि शाम के समय बुजुर्ग बच्चे युवा ओर महिलाएं घर से निकल कर एक प्राकृतिक स्वच्छ सुंदर उद्यान में घूमने जा सके इसलिए सर्व सुविधा युक्त बगीचा मेघनगर में बनना चाहिए!