फेसबुक पर अश्लील सामग्री अपलोड करने वाले युवक को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान /मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

फेसबुक पर अश्लील सामग्री अपलोड करने वाले युवक को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार | New India Times

भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो फेसबुक पर अश्लील सामग्री अपलोड कर महिला को प्रताड़ित कर रहा था। बताया जा रहा है कि महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपी ने महिला की फेसबुक आई.डी एवं पासवर्ड धोखे से ले लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 नवम्बर 2021 को एक महिला ने सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी फेसबुक आई.डी. का दुरूपयोग कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को अपलोड किया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडित हो रही है। आवेदिका महिला की फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त कर उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 47/2022 धारा 354डी भादवि व धारा 66बी, 67 आई.टी.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी सूरज प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है।आप को बता दें कि आरोपी सूरज प्रताप सिंह पिता सोबरन सिंह उम्र 30 साल निवासी कृष्णा नगर करोंद भोपाल महिला के पति का पुराना दोस्त था जिस वजह से महिला आवेदिका के घर उसका आना जाना था महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपी मदद के बहाने बातचीत करने लगा। मोबाईल सही करने के नाम पर आरोपी के द्वारा महिला की फेसबुक आई.डी. का पासवर्ड ले लिया गया। आपसी मनमुटाव को लेकर महिला से बातचीत बंद होने पर आरोपी ने महिला की फेसबुक आई.डी. का धोखे से लिया आईडी पासवर्ड का उपयोग करके उसपर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो महिला को बदमान करने की नियत से अपलोड किया था।
एडवायजरी-
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की फोटो तथा मोबाईल नंबर आदि सोच समझकर ही साझा करें।

निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः

  1. सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) का उपयोग करते समय अज्ञात व्यक्तियो से न जुडे न ही जानकरी साझा करे।
  2. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर अपनी फोटो, मोबाईल नंबर प्रायवेट कर रखें।
  3. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर किसी परिचित की रिक्वेस्ट आती है तो उससे कॉल व अन्य माध्यम से पुष्टी के बाद ही जुडें।
  4. सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर किसी अज्ञात आई.डी से विडियो कॉल करने से बचें।
  5. ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचें।
  6. सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि) के उपयोगकर्ता फर्जी एप से अपनी सोशल मिडिया आई.डी को ना जोड़ें।

नोटः- सायबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading