विधानसभा चुनावी संग्राम हुआ समाप्त, किसी को मिली जीत तो किसी को मिली हार, प्रतापगढ़ जिला में राजा भैया हुए विजयी जबकि केशव प्रसाद हारे | New India Times

दया शंकर पांडेय, ब्यूरो चीफ, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT:

विधानसभा चुनावी संग्राम हुआ समाप्त, किसी को मिली जीत तो किसी को मिली हार, प्रतापगढ़ जिला में राजा भैया हुए विजयी जबकि केशव प्रसाद हारे | New India Times

प्रतापगढ़ जिला के सातों विधानसभाओं की वोटिंग पूर्ण होने के बाद कल प्रतापगढ़ की सभी सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई और धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगे. उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के सदर, रामपुर खास, रानीगंज, पट्टी, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज की विधानसभाओं के परिणाम आये.

विधानसभा चुनावी संग्राम हुआ समाप्त, किसी को मिली जीत तो किसी को मिली हार, प्रतापगढ़ जिला में राजा भैया हुए विजयी जबकि केशव प्रसाद हारे | New India Times

01 सदर विधानसभा

01- राजेन्द्र मौर्य- 88864 (भाजपा)
02- कृष्णा पटेल- 63989 (सपा)
03- आशुतोष त्रिपाठी- 19090 (बसपा)
04- नीरज त्रिपाठी- 6208 (कॉंग्रेस)
भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्य 24875 मत से विजयी.

02 रामपुरखास विधानसभा

01- नागेश प्रताप सिंह- 69346 (भाजपा)
02- आराधना मिश्रा- 83652 (कांग्रेस)
03- बाँके लाल पटेल- 4870 (बसपा)
कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा 14306 मत से विजयी.

03 पट्टी विधानसभा

01- मोती सिंह- 85163
02- राम सिंह पटेल- 106380
03- फूलचंद्र मिश्र- 21343
सपा प्रत्याशी राम सिंह पटेल 21217 मत से विजयी.

04 बाबागंज विधानसभा

01- विनोद कुमार- 66996 (जनसत्ता)
02- गिरीश चंद्र- 51108 (सपा)
03- केशव प्रसाद- 30259 (भाजपा)
जनसत्तादल प्रत्याशी विनोद कुमार 15888 मत से विजयी.

05 रानीगंज विधानसभा

01- धीरज ओझा- 72934
02- आर.के. वर्मा- 75583
03- अजय यादव- 21411
सपा प्रत्याशी आर.के. वर्मा 2649 मत से विजयी.

06 विश्वनाथगंज विधानसभा

01- जीत लाल पटेल- 76474
02- सौरभ सिंह- 32579
03- संजय पांडेय- 20344
भाजपा+अपनादल प्रत्याशी जीतलाल पटेल 43895 मत से विजयी.

07 कुंडा विधानसभा

01- रघुराज प्रताप सिंह- 89879
02- गुलशन यादव- 62925
इस तरह कुंडा विधानसभा से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने 26954 मतों से समाजवादी के पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव को परास्त किया.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading