थांदला नवोदय विद्यालय का छात्र सुनील गुंडिया राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित होकर किया झाबुआ जिले का नाम रोशन | New India Times

रहीम शेरानी/कादर शेख, थांदला/झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला नवोदय विद्यालय का छात्र सुनील गुंडिया राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित होकर किया झाबुआ जिले का नाम रोशन | New India Times

विगत दिनों एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की प्रतिष्ठित द्वितीय और अंतिम चरण परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ के मेधावी विद्यार्थी सुनील गुण्डिया का चयन हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती भावना शेल्के के निर्देश पर एनटीएसइ परीक्षा प्रभारी संतोष चौरसिया पीजीटी रसायन विज्ञान ने बताया कि विद्यालय के होनहार छात्र मास्टर सुनील गुंडिया पुत्र केगु गूंडिया निवासी ग्राम फुलधवाडी, झाबुआ का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा उत्तीर्ण हुआ है। विदित हो की अब जब तक सुनील किसी भी स्तर पर अपना अध्ययन करेगा उसे भारत सरकार के तरफ से छात्रवृत्ति प्रदान होती रहेगी।

विदित हो कि इस वर्ष इस परीक्षा में थांदला नवोदय विद्यालय से कुल 6 छात्र प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण किए थे जिसमे से सिर्फ सुनील ही उत्तीर्ण हुआ है।

विद्यालय के लिए एक और गौरव की बात है कि इस विद्यालय के कुल चार छात्र लकी दोहरे, रोहित दिवाकर और सुनील गुंडिया वर्तमान में अपनी प्रतिभा के बल पर मेडिकल नीट की तैयारी के लिए वाराणसी और पुणे के जवाहर नवोदय विद्यालयो में अध्ययनरत है जबकि राज मेड़ा आईआईटी के लिए नवोदय विद्यालय बूंदी राजस्थान में पढ़ रहा है।

नवोदय विद्यालय थांदला के छात्र की इस सफलता पर नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के उपायुक्त प्रभाकर सरदार और सहायक आयुक्त श्रीमती गीतिका शर्मा ने चयनित छात्र सुनील को बधाई और प्राचार्य भावना शेल्के और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह का परिणाम भविष्य में भी मिले इसकी कोशिश करते रहे।

प्राचार्य शेल्के ने विद्यालय के समर्पित विद्वान शिक्षकों की मेहनत और उनके मार्गदर्शन को की प्रशंसा की और समस्त चयनित छात्र व उनके परिवार वालों को अपनी शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि विद्यालय के विज्ञान शिक्षक संतोष चौरसिया, दरबार सिंह, वीरेंद्र, गणित शिक्षक अनिल कुमार और इंग्लिश शिक्षक अभिषेक जायसवाल के उचित मार्गदर्शन के कारण ही हमारे बच्चे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो विद्यालय, अपने परिवार, क्षेत्र, और जिले का नाम पूरे मध्य प्रदेश में रोशन किए। उन्होंने समस्त शिक्षकों, पालकों को बहुत बहुत बधाई दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading