डीएम ने लगाई जोनल व सेक्टर ऑफिसर की पाठशाला, समझाए उनके कार्य दायित्व, दो सेक्टर ऑफिसर्स का डीएम ने रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

डीएम ने लगाई जोनल व सेक्टर ऑफिसर की पाठशाला, समझाए उनके कार्य दायित्व, दो सेक्टर ऑफिसर्स का डीएम ने रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण | New India Times

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु 24 जोनल व 207 सेक्टर अफसरों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियों को उनके कर्तव्य व कार्य दायित्व बताए। उन्होंने कहा कि आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। अपने क्षेत्रों में आने वाले सभी मतदान केंद्रों की सटीक जानकारी रखें। उन्होंने सेक्टर व जोनल अफसरों से रूट प्लान व कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी लेकर, उन्हें मतदान के दौरान बरतने वाली सावधानियां बताई। बैठक में प्रतापपुर जंगल मटेरा के सेक्टर ऑफिसर/पीडब्ल्यूडी के जेई महेंद्र कुमार व सेक्टर ऑफिसर बेल्होरा/जेई-सिंचाई खंड (प्रथम) सुखराम अनुपस्थित मिले। डीएम ने अप्रसन्नता जताते हुए दोनों सेक्टर अधिकारियों का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अगली बैठक में जो सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले तो एफआईआर दर्ज होगी।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन में जोनल व सेक्टर ऑफिसर की महती भूमिका है, इसलिए सौंपे गए दायित्वों का सजगता, सतर्कता व विवेकपूर्ण तरीके से निर्वहन करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 1645 मतदान केंद्र एवं 3172 बूथ बनाए गए है। वहीं जिले भर में 24 जोनल व 207 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान

डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

डीएम ने अफसरों को स्वयं दी ईवीएम की ट्रेनिंग

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जोनल व सेक्टर ऑफिसर को स्वयं ईवीएम का तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की बड़ी बारीकी से ट्रेनिंग दी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जोनल व सेक्टर ऑफिसर ईवीएम मशीन को ऑपरेट करके स्वयं देख ले, ताकि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा ना हो। उन्होंने मतदान में उपयोग होने वाली उन सभी सामग्रियों की जानकारी दी जिनके बिना मतदान संभव है।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/पीडी केके पांडेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राज किशोर, डाइट प्राचार्य डॉ ओपी गुप्ता, जोनल ऑफिसर व सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading