अब बेटियों की मयारी तालीम पर विशेष ध्यान देकर उन्हें तराशा जायेगा: वाहिद चौहान | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर (राजस्थान), NIT; ​अब बेटियों की मयारी तालीम पर विशेष ध्यान देकर उन्हें तराशा जायेगा: वाहिद चौहान | New India Timesऐक्सीलेंस गलर्स स्कूल प्रबंध समिती के चेयरमैन वाहिद चौहानने शाला परीसर मे मैनेजमेंट-प्रबंध समिती-पेरेंटस व शहर के जागरुक लोगों की आयोजित एक संयुक्त मीटिंग को सम्बोन्धित करते हुये कहा कि उनके मंशानुसार उनकी पिछले तीस सालों की कोशिशों के बाद सीकर की हर बेटी स्कूल जाये अभियान के अब सफल होने पर खुशी जताते हुये कहा कि उनका अब पुरा फोकस बेटियों को मयारी तालिम देने पर रहते हुये उन्हें अब शुरु से ही इस तरह तराशा जायेगा कि वो शैक्षणिक व मनोवैज्ञानिक तौर पर इतनी परिपुर्ण होकर शाला से निकलें ताकि बेटियां तकनिकी-मेडिकल व सिविल सेवा सहित अन्य आला मुकाम वाली सेवा में जाने के लिये सफलता के शिर्ष को आसानी से छू पायें।​अब बेटियों की मयारी तालीम पर विशेष ध्यान देकर उन्हें तराशा जायेगा: वाहिद चौहान | New India Timesनगर परीषद के पास स्थित ऐक्सीलेंस गलर्स स्कूल परीसर मे आयोजीत उक्त मिटिंग में सबसे पहले प्रबंध समिती के सदस्य सिनियर ऐडवोकेट शब्बीर कलाम ने मीटिंग के मुद्दों व आज के हालात में मयारी तालिम की अहमियत पर तफ्सील से प्रकाश डालते हुये सीकर में केवल किताबी शिक्षा की बजाये हर बेटी को आला दर्जे की तालीम देते हुये उनके शैक्षणिक व मानसिक विकास की जरुरत पर जोर दिया। तत्पश्चात वाहीद चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने सालों पहले हर बेटी स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करने की अनिवार्यता का जो सपना देखा है वो अब पुरा होता नजर आ रहा है। वो अब कवान्टिटी की बजाय क्वालिटी ऐजुकेशन पर पूरी तरह फोकस करके कड़ी मेहनत के साथ सीकर की बेटियों को मयारी तालीम देकर इस तरह तराशने का अहद (अज्म) करके आये हैं कि अब सीकर की बेटियों को शुरुवात से ही ऐसी तालीम देकर तराशा जाये कि वो आगे जाकर प्रशासनिक–मेडीकल-तकनीकी-वैज्ञानीक व अन्य उच्च सेवा में जाने के लिये होने वाले कॉम्पीटिशन मुकाबले को चुटकियों मे क्लीयर करके भारत की सिरमोर बनें।​अब बेटियों की मयारी तालीम पर विशेष ध्यान देकर उन्हें तराशा जायेगा: वाहिद चौहान | New India Times मीटिंग्स मे एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ, वाजिद अली , अशफाक कायमखानी सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। मीटिंग मे प्रबंध समिति के इदरीस चौहान, अबरार अहमद कछावा, असरार आहमद रंगरेज, डा.शाबीर अली, फारुक भाटी, रहीस अहमद पत्रकार, नीसार अहमद शेख, इफ्तेखार आलम, इब्राहीम खां कोहिनूर, फय्याज फारुकी, मोहम्मद अली, जावेद अंसारी, मोहियुद्दीन सहित स्टाफ व बडी तादात में पेरेंटस व शहर के जागरुक लोग मोजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading