त्रिवेंद्र जाट/राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी क्षेत्र के कृषकों को खाद व विद्युत ट्रांसफार्मरों को लेकर हो रही समस्या एवं नहरों के माध्यम से पानी की उपलब्धता के संबंध में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के सैकडों कृषकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एस.डी.एम. देवरी को महामहिम राज्यपाल के नाम 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देवरी विधानसभा क्षेत्र के देवरी व केसली विकासखण्ड में रासायनिक खाद (यूरिया व डीएपी) क्षेत्र के कृषकों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे कृषकों की रवि सीजन की वोनी प्रभावित हो रही है। शीघ्र ही क्षेत्र में पर्याप्त भण्डारण किया जायें। साथ ही देवरी व केसली में 2—3 माह से विद्युत ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता न होने से कृषकों का सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र में 25, 63, 100 व 200 एच.पी. की विद्युत ट्रांसफार्मर लम्बे समय से उपलब्ध नहीं है। जिससे कृषको की फसलें सूखने लगी है। क्षेत्र की नहरें जीर्ण—शीर्ण होने से कृषको को पानी उपलब्ध नहीें हो रहा है नहरों की शीघ्र सफाई व्यवस्था कराते हुए, नहरों में पानी छोडा जायें। उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण कराने की कृषकों द्वारा की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.