अशफाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

जयपुर में निवारु रोड पर मंगलवार शाम को एक बोरे में मिली लाश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में पुलिस ने पाया कि हत्या की यह वारदात पत्नी ने ही अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर की है। धनतेरस की रात को पति के शराब के नशे में होने पर पत्नी ने अपने मुंहबोले भाई को घर पर बुलाया इसके बाद पत्नी ने रस्सी से पति के हाथ पैर बांध दिए और भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के शव को एक बड़े सूटकेस में डालकर घर में ही छिपाकर रखा और दीपावली के दिन पत्नी व उसके भाई ने शव को घर में बनी दुकान में जला दिया और जली हुई लाश को बोरे में डाला और स्कूटी पर रखकर ले गए। दोनों लाश को निवारू रोड पर गोविंद नगर 11 में टीबावाली ढाणी में फेंककर भाग निकले। मंगलवार शाम 6 बजे कुत्तों ने बोरे को नोंचा तब पैर बाहर आए। बोरे में सड़ी गली लाश मिली तो जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में पुलिस को एक महिला और पुरुष स्कूटी पर बोरा ले जाते हुए नजर आए। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी मंजू राठौड़ को उसके घर से और वारदात में शामिल मुंहबोले भाई पंकज शर्मा को पकड़ा। पूछताछ में हत्या का खुलासा होने पर करधनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शक्ति सिंह शेखावत अपनी पत्नी मंजू राठौड़ से मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर मंजू करीब एक महीने पहले पति की हत्या की साजिश रचने लगी। उसकी अकेले की हिम्मत नहीं हुई तब उसने अपने मुंहबोले भाई पंकज शर्मा को भी बुला लिया और फिर वारदात को अंजाम दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.