मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर/भोपाल (मप्र), NIT:

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में नव निर्वाचित भाजपा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के पहली बार भोपाल प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा ने खंडवा उपचुनाव में जीत दर्ज करने की बधाई देते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल का सम्मान किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित भाजपा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी भाजपा द्वारा उन्हें टिकिट देकर, जो विश्वास जताया, उस लिए भाजपा भोपाल हाईकमान के साथ दिल्ली हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। श्री पाटिल ने भी प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश प्रदेश प्रभारी श्री जनार्धन राव का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायकद्वय सर्वश्री नारायण पटेल (मान्धाता), रामजी डांगोरे, श्रीमति सुमित्रा देवी कास्डेकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमति अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक सुश्री मंजू दादू, बुरहानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, नेपानगर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, पूर्व भाजप जिलाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्री प्रदीप जाधव, बुरहानपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे, युवा नेता श्री गजेंद्रजी पाटिल, खकनार मंडल महामंत्री श्री ओमप्रकाश चौकसे, विधायक प्रतिनिधि श्री सचिन मण्डलकर, युवा नेता जितेंद्र प्रजापति, श्री आशीष सिंग, युवा नेता विश्वास शिवहरे, युवा नेता श्री सौरभ पाटिल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा से खंडवा संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा के विकास कार्यो को गति प्रदान करने अपील भी की है। भोपाल प्रवास के दौरान नवनिर्वाचित संसद में प्रदेश सरकार के समस्त मंत्री गणों से और पार्टी के आधार स्तंभों से भेंट करने के उपरांत मुख्यमंत्री निवास पर मध्य प्रदेश के मंत्री गण एवं पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ रात्री का भोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा गोपाल भार्गव, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित प्रदेश एवं जिले सभी साथी पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्तिथ थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.