सांसद नकुलनाथ ने किसान आंदोलन में हजारों किसानों का किया नेतृत्व | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

सांसद नकुलनाथ ने किसान आंदोलन में हजारों किसानों का किया नेतृत्व | New India Times

सांसद नकुलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में आयोजित किसान आंदोलन में हजारों किसानों का नेतृत्व किया.

मुझे आप बताएं कि क्या प्रतिवर्ष देश के दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला, क्या हर गरीब के खाते में पन्द्रह लाख आए और ऐसे न जाने कितने शगूफे छोड़े हैं केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जिनके झूठे वादों ने आज हर वर्ग का घर, परिवार और सपना तोड़ दिया है। हर दिन बढ़ती महंगाई ने समूचा सामाजिक ताना बाना छिन्न भिन्न कर दिया है। इस पर भी केन्द्र की भाजपा सरकार के सरदार मोदी जी और राज्य के मुख्यमंत्री यही राग अलाप रहे हैं कि सबका साथ सबका विकास जबकि अब यह नारा होना चाहिए कि भाजपा का साथ मतलब सबका विनाश। उक्त उदगार आज स्थानीय मानसरोवर कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड के समीप आयोजित विशाल किसान आंदोलन को सम्बोधित करते हुए मप्र के इकलौते व छिंदवाड़ा के सांसद श्री नकुलनाथ ने लगभग 15 हजार किसानों की उपस्थिति में व्यक्त किए। श्री नकुलनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरांत उपस्थित विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्र पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री के सगे भाई का भी कर्जा माफ किया, क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस कर्जमाफी के लिए श्री कमलनाथ का आभार माना। आप बताएं कि क्या किसान भाइयों का मक्का फसल का पंजीयन हो पा रहा है। क्या किसान भाइयों को यूरिया बराबर मिल रही है। क्या अब खेती किसानी लाभ का धंधा बची है। क्या किसान भाइयों के बच्चे अच्छी शिक्षा ले पा रहे हैं। कोरोना काल में बेरोजगार हुए भाइयों को क्या पुन: रोजगार मिला। ऐसे अनेको प्रश्न आज छिंदवाड़ा जिले के किसान और आम नागरिक प्रदेश व देश की भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं और ये प्रदेश और देश के नेता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बढ़ती हुई खाद्य पदार्थों की कीमत से घबराकर अपना मुंह छिपाकर छिप गए हैं और जनता इनसे जवाब मांगने इन्हें ढूंढ रही है।

सांसद श्री नकुलनाथ ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह व किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा नेताओं से पूछा की वे लोग जो सत्ता में बैठे हैं और जिन्हें जवाब देना चाहिए वे हमसे प्रश्न पूछ रहे हैं। अब हम उन्हें यह चुनौती देते हैं कि वे आज की सभा में उठे हजारों प्रश्नों का उत्तर दें। श्री नकुलनाथ ने उपस्थित जन समुदाय से यह आव्हान किया कि हर किसान, मजूदर, गरीब और आम जनता अब अपने हक और हितों की लड़ाई के लिए तैयार हो जावें। क्योंकि जो भी तानाशाह बना है उसे मुंह की खानी पड़ी है। सांसद श्री नाथ ने खुली चुनौती देते हुए आमजन से अपील की कि वे आज और अभी से उन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की सूची बनाना शुरू कर दें जो आमजन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे नहीं जानते कि हमारी कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी और जल्द आएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading