विधायक अमरीश भाई पटेल का जादू बरकरार, शिरपुर तहसील की सभी 6 सीटों पर भाजपा की जीत | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

विधायक अमरीश भाई पटेल का जादू बरकरार, शिरपुर तहसील की सभी 6 सीटों पर भाजपा की जीत | New India Times

विधायक अमरीश भाई पटेल की शख्सियत का जादू एक बार फिर से पंचायत समिति चुनावों में दिखाई दिया है. तहसील में भाजपा ने पटेल के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दलों को धूल चटा कर सारी सीटों पर विजय प्राप्त की है. पूर्व मंत्री पटेल ने इस जीत का श्रय जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. तुषार रंधे, विधायक काशिराम पावरा, उपनगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल के कुशल नेतृत्व को दिया है।

मंगलवार को शिरपुर तालुका में पंचायत समिति के 6 सीटों के लिए 57.12 फीसदी मतदान हुआ था। बुधवार 6 अक्टूबर को तहसील कार्यालय में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने विधायक अमरीश भाई पटेल के नेतृत्व में 6 के 6 स्थानों पर एकतरफ़ा जीत हासिल की है.
.

विधायक अमरीश भाई पटेल का जादू बरकरार, शिरपुर तहसील की सभी 6 सीटों पर भाजपा की जीत | New India Times

विखरण बु. (सर्वसाधारण): गुट से विनिता मोहन पाटील (भारतीय जनता पक्ष) पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई थी। कल घोषणा परिणामों में करवंद (सर्वसाधारण) से यतीश सुनिल सोनवणे (भाजप) निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए.

अर्थे खुर्द (सर्वसाधारण स्त्री): संगीता शशिकांत पाटील (भारतीय जनता पक्ष) १३११ मतों से कामयाबी हासिल किया है. इनके विरोध में अश्विनी सुधीर चव्हाण (राष्ट्रवादी काँग्रेस) को १८४० वोट तो सुरेखा सुनिल पाटील निर्दलीय को ५९३ वोट हासिल हुए.

तारीहाडी त.त. (साधारण महिला): प्रतिभा कैलास भामरे (भाजपा) को 2651 वोट मिले और 193 वोटों से जीत हासिल की। कल्पना विलास भामरे (राकांपा) को 2458 वोट मिले.

वनवल (जनरल): ममता ईश्वर चौधरी (भाजपा) को 3691 वोट मिले और 2191 वोटों से जीत हासिल की. चेतन हरि चित्ते (निर्दलीय) को 346 वोट मिले, जबकि कांतिलाल परसराम धनगर को 1500 वोट मिले।

जतोडा(साधारण महिला): विठाबाई निंबा पाटिल (भाजपा) को 3591 वोट मिले और 2228 वोटों से जीत हासिल की।.सुवर्णा जयेश पाटिल (कांग्रेस) को 363 वोट मिले.

शिंगावे (जनरल): चंद्रकांत दामोदर पाटिल (भाजपा) को 3772 वोट मिले और 885 वोटों से जीत हासिल की। विपक्ष में रमाकांत आनंदराव पाटिल को 2887 वोट मिले.

अजनाड (साधारण महिला): रेखाबाई दरियावसिंह जाधव (भाजपा) को 3177 वोट मिले और 1688 वोटों से जीत हासिल की सुमित्रा दीपक ठेलारी (शिवसेना) को 1489 वोट प्राप्त हुए.

आठ गावों में उपचुनाव हुए जिसमे विखरन, करवंड, अर्थे खुर्द, तरहाडी टी.टी. में नामांकन दाखिल करने की समय सीमा के दौरान विखरण गण निर्विरोध रहे। वापसी की अवधि के दौरान करवंड गण निर्विरोध था। इसके चलते बाकी छह सीटों पर चुनाव हुए.

भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों के जीतने के बाद विधायक कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी.

इस अवसर पर विधायक काशिराम पावरा, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. तुषार रंधे, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बबनराव चौधरी, पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकरराव चव्हाण, शिरपूर एज्युकेशन सोसायटी उपाध्यक्ष राजगोपाल भंडारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के. डी. पाटील, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र पाटील, कृषी उत्पन्न बाजार समिती सभापती नरेंद्रसिंग सिसोदिया, पंचायत समिती सभापती सत्तरसिंग पावरा, भाजपा पूर्व तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे, जिल्हा परिषद सदस्य बेबीताई पावरा, राजेंद्र पाटील, मांडळचे भटू आप्पा माळी, स्वीय सहाय्यक अशोक कलाल, दीपक गुजर, भाजपा तालुकाध्यक्ष किशोर माळी, जगन्नाथ महाजन, निलेश पाटील, नारायणसिंग चौधरी, अरुण धोबी, हेमंत पाटील, श्यामकांत ईशी, नितीन गिरासे, दिलीप पटेल, भरत पाटील, जगतसिंग राजपूत, चंद्रकांत पाटील, निंबा पाटील, शशिकांत पाटील, दर्यावसिंग जाधव, ईश्वर चौधरी, डॉ. चौधरी, अशोक चव्हाण, प्रकाश गुरव, संजय आसापुरे, संतोष जाधव, राजकपूर मराठे, सुरेश पाटील, सुदामसिंग राजपूत, बाळासाहेब पाटील, जयसिंग राजपूत, अजमल जाधव, सुनील सोनवणे, यतीश सोनवणे, सभी विजयी उमेदवार, उनके परिजन और अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. श्रीकुमार चिंचकर, तहसीलदार आबा महाजन, अधिकारियों व कर्मचारियों ने चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पंचायत समिति चुनावों के कारण शिरपुर शहर थाना पुलिस निरीक्षक रवींद्र देशमुख, अधिकारी और पुलिस कर्मी हाई अलर्ट पर थे.

इस उपचुनाव में कुल 58 हजार 44 मतदाताओं के साथ 28 हजार 292 महिला और 29 हजार 752 पुरुष मतदाता थे। इन 15 हजार 722 महिला मतदाताओं और 17 हजार 433 पुरूष मतदाताओं में से कुल 33 हजार 155 या 57.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना छह सितंबर को शिरपुर तहसील कार्यालय में छह टेबल पर हुई थी. एक घंटे के भीतर सभी परिणाम घोषित कर दिए गए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading