मसूद उर रहमान, गोरखपुर/लखनऊ (यूपी), NIT:
पत्रकारिता के पेशे में कुछ अराजक तत्वों ने इस पेशे को ही कलंकित कर के रख दिया है, ऐसे पत्रकार इन दिनों खुलेआम लोगों से हफ्ता वसूली करते देखे जा रहे हैं. यही नहीं हफ्ता नहीं देने पर ऐसे पत्रकार लोगों को तरह-तरह से प्रताड़ित भी करते हैं जिससे सही काम करने वाले भी परेशान होकर रह गए हैं. कुछ ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात सूबे के मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर मुख्यालय से लगे कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिली है, यहां सुदर्शन टीवी न्यूज के पत्रकार हरिओम पांडेय ने हफ्ता नहीं देने पर एक शिक्षक को मार-मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया है जिसका वीडियो भी सामने आया है. उक्त घटना से पूरे क्षेत्र के अध्यापकों में इस तरह के अराजक पत्रकारों को लेकर जबर्दस्त रोष व्याप्त है।
प्राप्त सूचना के अनुसार गोरखपुर से लगे कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रिगौली गांव के प्राथमिक विद्यालय तृतीय में क्षेत्र के ही मिरिहिरिया गांव निवासी हरिओम पांडेय जो स्वयं को सुदर्शन टीवी न्यूज़ का पत्रकार बताते हैं उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश चौहान से विज्ञापन के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की लेकिन शिक्षक सहायक चौहान ने विज्ञापन देने में अपनी असमर्थता जताई जिससे नाराज पत्रकार हरिओम ने ना सिर्फ अध्यापक को भद्दी भद्दी गालियां दी बल्कि उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए और देखते ही देखते उसे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. सहायक अध्यापक राजेश चौहान ने कैंपियरगंज थाने में पत्रकार के विरूद्ध तहरीरी शिकायत देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है. उक्त वारदात को लेकर क्षेत्र के शिक्षकों में भारी रोष देखा जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के दर्जनों ऐसे अध्यापक हैं जो इस हफ्ताखोर पत्रकार हरिओम पांडेय को हफ्ता दे देकर अब हलकान हो कर रह गए हैं. लोगों की शिकायत है कि कैंपियरगंज थाना पुलिस उक्त पत्रकार के विरुद्ध कार्रवाई करने से हमेशा ही गुरेज करती रही है हालांकि इस बार पीड़ित शिक्षक राजेश चौहान ने जिला के आला अधिकारियों को भी तहरीरी शिकायत देकर पूरे मामले से अवगत कराया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.