अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, विदिशा/भोपाल (मप्र), NIT:

अशोका गार्डन में उस वक़्त कोहराम मच गया जब पिकनिक मनाने गऐ तीन दोस्तों की डूबने से मौत की खबर विदिशा ज़िले से भोपाल पहुंची। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की वहज से वे कुंड में गिरे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अशोका गार्डन निवासी अमित पटेल, अभय शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोहित शर्मा और अभिषेक सिंह पिकनिक मनाने विदिशा जिले के पचमढ़ी कुंड पहुंचे थे। पांचों कुंड के ऊपर बने झरने में नहाने लगे तभी पैर फिसलने से वह सीधे कुंड में जा गिरे। इनमें से अभिषेक सिंह किसी तरह कुंड से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। बाहर निकल कर उस ने आवाज लगाई तो आसपास के कुछ ग्रामीण मदद को पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी गोताखारों के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को बाहर निकाला।
