यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज ने धौलपुर महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार पौस मशीन संख्या 19027 का जेल रोड़ का निरीक्षण किया. मौके पर पौस मशीन की जांच की गई जिसमें कुल स्टॉक का भौतिक सत्यापन करवाया गया जो संतोषप्रद पाया गया। राशन लेने आये उपभोक्ताओं से भी परेशानी और नियमित राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली जिसमें संतोष व्यक्त किया। मौके पर उचित मूल्य दुकानदार को सूचना पट्ट अद्यतन करने एवं उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। ई-मित्र केंद्रों का भी निरीक्षण किया जिसमें आकाश ई-मित्र केंद्र लाल बाजार स्टेशन रोड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आने वाले ग्राहकों के रिकॉर्ड संधारण के संबंध में एवं रेट लिस्ट चस्पा करने के संबंध में जानकारी ली जिसमें रजिस्टर संधारण ठीक नहीं पाए जाने पर आवश्यक निर्देश दिये गए। ई-मित्र की समस्याओं को ध्यान में रखकर स्थानीय सेवा प्रदाताओं ऑनलाइन प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया। जनाधार नामांकन,मूलनिवास,जाति प्रमाण पत्र व बिल भुगतान के संबंधी सुविधाएं समय पर मिले जिससे उपभोक्ताओं व ग्राहकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रवर्तन निरीक्षक समीक्षा, सूचना जनसंपर्क विभाग से भगवान सिंह मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
