तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से भरे मैजिक वाहन को पकड़ कर पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार | New India Times

हनीफ खान, ब्युरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से भरे मैजिक वाहन को पकड़ कर पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार | New India Times

तेलगुडवा कोन मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात्रि में गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स ने संदिग्ध स्थिति में पशु लेकर झारखंड की ओर जा रहे मैजिक वाहन को रोगही के पास कोन पुलिस रोक कर पूछताछ कर ही रही थी एक तस्कर मौका देख फरार हो गया जबकि मैजिक पर लदे तीन पशुओं समेत ड्राइवर को पुलिस थाने ले आई जहाँ पशु क्रूरता के तहत कार्यवाही किया गया।

प्रभारी निरीक्षक रामनरायन पासी ने बताया कि बृहस्पतिवार कि रात्रि संदिग्ध परिस्थिति में पशु से भरा मैजिक झारखंड कि ओर जा रहा था कि कुछ लोगों द्वारा रोकर सुचना दिया गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुछताछ कर मैजिक में लदा तीन गोवंश व ड्राइवर को पकड़ कार्यवाही की गयी जिसमें ड्राइवर अशोक पुत्र अयोध्या निवासी मिश्री व तस्कर अक्षयलाल पुत्र कलबल निवासी नौडीहा रामगढ़ के खिलाफ 3/5ए/8 गौ-वध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता के तहत कार्यवाही की गयी है. फरार चल रहे अक्षय की तलाश की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से पशु तस्करों में हडकंप मच गया है।

By nit