अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जमीअत उलमा मध्यप्रदेश एवं बरकतुल्लाह एजुकेशन सोसाइटी
के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिस में शिक्षकों एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जमीअत उलमा मध्यप्रदेश एवं सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा कि
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की बहुत कमी है जिससे उर्दू पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में है।
वर्षों से उर्दू शिक्षक की भर्ती मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नहीं की गई है और न ही कोई योजना बनाई गई है ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसी कोई योजना बनाई जाए कि निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को भी सरकारी स्तर का लाभ मिले।
जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि इस मौके पर जमीअत उलमा एवं मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन सोसायटी की ओर से प्रोफेसर आफाक नदीम मौलाना आज़ाद ओपन यूनिवर्सिटी, डॉक्टर इक़बाल मसूद,प्रोफेसर नोमान खान एन सी आर टी, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर मेहताब आलम, डॉक्टर महरूल हसन, वरिष्ठ उर्दू पत्रकार मुशाहिद सईद, मदरसा शिक्षक मौलाना हनीफ,इस्माईल बैग,पत्रकार सलमान, पत्रकार मोहसीन, आदि को समानित किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद कलीम एडवोकेट मुजाहिद मोहम्मद खान, मोहम्मद हनीफ अय्यूबी, ,मोहम्मद आमिर, हाजी मोहम्मद इमरान,मोहम्मद ज़ुबैर उपस्थित थे
कार्यक्रम के समापन पर हाजी मोहम्मद इमरान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया एवं मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने बरकतुल्लाह सोसायटी जमीअत उलामा की ओर से सभी का स्वागत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.