भिवंडी में 20वीं अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला का शानदार उद्घाटन;  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता,  देश के विकास के लिए सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है:  प्रकाश जावड़ेकर | New India Times

 शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​भिवंडी में 20वीं अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला का शानदार उद्घाटन;  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता,  देश के विकास के लिए सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है:  प्रकाश जावड़ेकर | New India Times

राष्ट्रीय उर्दू भाषा परिषद नई दिल्ली और कोकण  मुस्लिम एजूकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले उर्दू किताब मेले का उद्घाटन आज यहां रईस हाई स्कूल मैदान भिवंडी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के हाथों सम्पन्न हुआ।​भिवंडी में 20वीं अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला का शानदार उद्घाटन;  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता,  देश के विकास के लिए सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है:  प्रकाश जावड़ेकर | New India Timesइस अवसर पर दिन के साढ़े ग्यारह बजे मेला ग्राउंड में एक बड़े मंच पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित उर्दू भाषा और इसके विकास के लिए लगातार संघर्ष करने वाले संगठनों, विबिन्न विद्यालयों के ज़िम्मेदारों और राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों मौजूद थीं। इस अवसर पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता, यदि  समाज का विकास होगा तो देश भी प्रगति करेगा। उन्होंने उर्दू भाषा और उसकी मिठास  का जिक्र करते हुए कहा कि मुसलमानों में शिक्षा प्रति  जागरूकता की सख्त जरूरत है .क्यों कि किसी भी समाज या देश की उन्नति का तात्पर्य होता है कि देश के सभी वर्गों, सभी धर्मों और सभी राज्यों की जनता का  पूर्ण विकास हो।  .मुझे संतोष है कि हमारे महाराष्ट्र सहित दक्षिण के कई राज्यों में मुसलमानों की शैक्षिक ग्राफ  संतोषजनक है. लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम जैसे कई राज्यों में मुसलमानों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है।  जिस पर हमारी सरकार और हमारे प्रधानमंत्री बतौर विशेष विचार कर रहे हैं, और बहुत जल्द एक मजबूत शैक्षिक संरचना हम पेश करने वाले हैं जिससे तमाम सरकारी स्कूलों के बच्चे, उच्च शिक्षा के मदरसों को  मनचाही शिक्षा मिल पायेगी। । माननीय मंत्री जी ने राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास परिषद के दो वर्षों पर आधारित क्रिया कलापों की विस्तार से चर्चा करते हुए उसके प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से उर्दू सीखने का अरमान है और बहुत जल्दी में इस भाषा को सीख कर आप के बीच आना चाहता हूँ उन्होंने शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए सार्वजनिक पहल को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया .सब को शिक्षा  और अच्छी शिक्षा  के नारे को बार बार दोहराने और पूरे देश की शिक्षा प्रणाली में इसे प्रवेश करके लागू कर ने के लिए अपने दृढ निश्चय व्यक्त भी किया।​

भिवंडी में 20वीं अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला का शानदार उद्घाटन;  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता,  देश के विकास के लिए सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है:  प्रकाश जावड़ेकर | New India Timesउर्दू मेले की इस उद्घाटन समारोह में राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक प्रोफेसर इर्तेजा करीम ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि यह यह बीसवां राष्ट्रीय उर्दू किताब  एक ऐतिहासिक मेला साबित होने जा रहा है कि इस मेला की तैयारी में कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी और भिवंडी और आस पास के सभी उर्दू संगठनों ने लगातार कई  महीनों से तैयारियां की हैं और आज इसका नमूना देखने को मिल रहा है। .डायरैक्टर राष्ट्रीय परिषद ने जहां मंच पर बैठे मंत्री महोदय सांसद कपिल पाटिल ,विधायक महेश चौघुले,अबूआसिम आज़मी,टीचर एम एल सी रामनाथ दादा मोठे विधान मंच बैठे अतिथियों गणमान्य ब्यक्तियों, उपस्थित लोगों विद्यार्थियों ,शिक्षकों आदि का धन्यवाद किया। वहीं बच्चों द्वारा निकाली गई कई रैलियों का ज़िक्र करते हुए उनके आयोजकों का   शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सरकार के भरपूर सहयोग और मंत्री महोदय श्री प्रकाश जावडेकर की सहयोग की सराहना की । और यह भी कहा कि अगर ऐसा ही मंत्री महोदय का सहयोग हमें प्राप्त होता रहा तो बहुत जल्द राष्ट्रीय परिषद देश में इतिहास का कीर्तिमान स्थापित करेगी करेगी। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने भी बहुत उत्साह के साथ इस मेला कि के सफल आयोजन के लिए बधाई दी । इस सभा को पीए इनामदार, कपिल पाटिल, जहीर काजी और अबू आसिम आजमी ने भी  संबोधित किया।​भिवंडी में 20वीं अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला का शानदार उद्घाटन;  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता,  देश के विकास के लिए सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है:  प्रकाश जावड़ेकर | New India Timesउर्दू पुस्तक मेला का शुभारम्भ कारवां उर्दू जुलूस  के रूप में हुई इसकी शुरुआत अंजुम इस्लाम के अध्यक्ष डॉ। जहीर काजी ने उद्घाटन भाषण से हुआ जबकि श्री अबू आसिम आजमी ने धन्यवाद दिया।  यह कारवां मौलाना जफर हस्सान नदवी, पीए इनामदार, अली एम शम्शी, इरफान जाफरी, उबैद आजम आजमी, इम्तियाज़ खलील और मुख्लिस मदु के  नेतृत्व में उर्दू मेला  रवाना हुआ। इसमें उर्दू स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों जनता की एक बड़ी तादाद  ने उत्साह के साथ भाग लिया। जगह-जगह लोगों ने इस कारवां का स्वागत बड़ी गर्मजोशी के साथ किया।​

भिवंडी में 20वीं अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला का शानदार उद्घाटन;  कोई समाज शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता,  देश के विकास के लिए सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है:  प्रकाश जावड़ेकर | New India Timesमंत्री के साथ अन्य मेहमानाने कपिल पाटिल (एम .पी) महेश चौगले (विधायक) पी ए इनामदार , मुनव्वर पीर  भाई रामनाथ दादा मोते , पूर्व विधायक अब्दुल ताहिर मोमिन इरफान भूरे, पूर्व मेयर जावेद दलवी, संतोष शेट्टी, शोएब गुड्डू, सलाम  नोमानी, डॉ मुसद्दिक़ पटेल, और  सोसायटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों, शहर के गणमान्य लोगों शिक्षकों और छात्रों और शहरी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस समारोह में कई अख़बारों के सम्पादक एवम  जैसे सरफ़राज़ आरज़ू ,शकील रशीद, सईद अहमद, श्रीमती कमरुन्निसा सईद अहमद, कुतुबुद्दीन,शाहिद जहीर खान उल्लेखनीय हैं। उद्घाटन समारोह बाद मंत्री महोदय ने रईस हाई स्कूल एण्ड ज्यु कॉलेज केनए निर्माण किये गए गये तीसरे माले का उद्घाटन अपने शुभ हाथों से किया। इस अवसर पर के एम इ सोसायटी के पदाधिकारी एवम सदस्यों सहित ,चेयरमैन  शफी मुकरी , प्राचार्य जियाउररहमान अंसारी, अब्दुल अजीज अंसारी, मुख्लिस मदु आमिर सिद्दीकी, एवम सभी शिक्षक उपस्थित थे।

उर्दू पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह की शुरुआत रफीउद्दीन फकीह  हाई स्कूल के छात्रों के तिलावत कलाम पाक से हुआ। इसके बाद मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने  अल्लामा इक़बाल द्वारा रचित कविता सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा को तिरंगों  के रंगों वाले शानदार परिधान में पेश किया जिस को लोगों ने तालियां बजाकर अपनी पसंदीदगी व्यक्त किया।

 माननीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का स्वागत श्री इर्तेजा  करीम ने शॉल, मेमेन्टो  और गुदस्ता से  किया। इसके बाद राष्ट्रिय उर्दू भाषा विकास  परिषद के डायरेक्टर इर्तेजा करीम का स्वागत सोसायटी  के अध्यक्ष श्री असलम फकीह  ने किया। उद्घाटन समारोह में शामिल सभी मेहमानों का स्वागत पुष्प गुच्छ अर्पित करके किया गया.समारोह का सफल संचालन श्री मुख्लिस मदु और इम्तियाज़  खलील ने संयुक्त रूप से किया। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading