राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बने, संविधान में पत्रकार को स्थान मिले: राधाबल्लभ शारदा. एमपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन नरसिंहपुर की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, नरसिंगपुर (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बने, संविधान में पत्रकार को स्थान मिले: राधाबल्लभ शारदा. एमपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन नरसिंहपुर की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, | New India Times

गाडरवारा शहर की राजवंश होटल में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिला इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्यतियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर फूल माला पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बैठक में नरसिंहपुर जिले से बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने आकर भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल ने पत्रकार साथियों से अपने संबोधन में कहा कि आप चौथे स्तंभ हैं अपनी सार्थक कलम चलाकर देश  समाज  परिवार के विकास में अग्रणी बनें, निःस्वार्थ कलम चलाने से आपका मान सम्मान भी समाज में बढ़ेगा। समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने में पत्रकारों के अहम भूमिका रहती है. अगले उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने लोग कहते हैं पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है मेरा मानना यह है कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ नहीं है चौथा स्तंभ जनता है पत्रकार तो एक सेतु का काम करता है समाज की जिम्मेदारियों को जरूरतों को शासन तक पहुंचाने का काम करने वाला एक मध्यस्थ सेतु के रूम में काम करता है एक स्थान से दूसरे स्थान पर दोनो की दूरियां के बीच सेतु बनकर पहुंचाता है  वहीं आंगें शारदा ने राज्य और केंद्र सरकारों से मांग की है कि पत्रकारों बात को संविधान में स्थान मिले , राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बने, राष्ट्रीय स्तर पर भाड़ा किराया योजना के तहत पत्रकारों के लिए भारत सरकार शहरी क्षेत्र में 2BHK आवास बना कर दे , ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को पत्रकार माना जाए ,छोटे समाचार पत्र पत्रिका को आर्थिक मदद मिले, पत्रकारों को अल्प आय वर्ग में माना जाए इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बैठक में चर्चा की गई वही प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा की उपस्थिति में एक ज्ञापन पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल नरसिंहपुर होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह को इन तमाम मांगों को संसद में उठाने की बात को लेकर एक ज्ञापन भी देगा जिससे वह सदन में पत्रकारों के हित में यह बात उठाएंगे।

इसी दौरान कार्यक्रम में पधारे समर्थ संत सतगुरु भैया जी महाराज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मां नर्मदा को बचाने के लिए अभ्यारण जंगल बचाना बहुत आवश्यक है इसे आप सभी के सहयोग से इसको जन आंदोलन बनाए नही तो आने बाले समय मे लोग बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे.

कार्यक्रम कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी साथियों के हाथ सेनीटाइजर किए गए निशुल्क मास्क का वितरण किया गया और सभी साथियों ने मास्क लगाकर बैठक में उपस्थित होकर संदेश दिया की आम जनता तक जन जन तक कोरोना का संदेश देने वाले पत्रकार साथियों ने भी मास्क का उपयोग करते खाली आप लोगों को ही अखबारों के माध्यम से संदेश नही देते।

कार्यक्रम पर मंचासीन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  गोविंद सिंह पटेल, बसंत तिवारी, उमेश पाली संभागीय संयोजक जबलपुर रहे.

कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि पत्रकार कमल ठाकुर, राजू मिश्रा, कमल खटीक, सुशील श्रीवास्तव, अशोक भार्गव, रामदास कौरव, लालजी तिवारी, पिंटा जैन, अनूप जैन, राजेश जैन सहित नरसिंहपुर जिले के युवा, वरिष्ठ पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए. वहीं मंच का संचालन राजेश मोहन शर्मा ने किया. कार्यक्रम के अंत में लवली खनूजा ने सभी कार्यक्रम में पधारे लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन भी लवली खजूर खनूजा रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading