आखिरकार मदरसा पैराटीचर्स संघ व उर्दू शिक्षक संघ के दवाब के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करनी पड़ी विधानसभा में कुछ घोषणाएं | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

आखिरकार मदरसा पैराटीचर्स संघ व उर्दू शिक्षक संघ के दवाब के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करनी पड़ी विधानसभा में कुछ घोषणाएं | New India Times

पिछले माह उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष आमीन कायमखानी के नेतृत्व में उपचुनाव वाली सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इर्द गिर्द शेखावाटी जनपद में धड़ाधड़ करीब 45 सभाएं करने के बाद सुजानगढ़ कस्बे में आम सम्मेलन करके वक्ताओं ने सरकार को खुली चेतावनी देकर चेताया था कि उनकी मांगें सरकार नहीं मानती है तो वो उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने के लिये काम करेंगे। उक्त सम्मेलन में दी गई चेतावनी के बाद कांग्रेस नेताओं की चेहरे पर चिंता की लकीर खींचना साफ देखे जाने का परिणाम यह निकला की आज विधानसभा में बजट बहस पर रिप्लाई देते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अधीकमत मांगों के पक्ष में घोषणा करते हुये सकारात्मक रुख दिखाया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आज बजट बहस पर रिप्लाई देते हुये कहा कि कक्षा छठीं व उससे उच्च कक्षाओं में 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर उर्दू शिक्षक की पूर्वत व्यवस्था जारी रखते हुए उर्दू शिक्षकों के सृजित 444 पदों को बढ़ा कर 1000 किया जावेगा। जिन क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर तक 20 छात्र – छात्राए उर्दू में शिक्षा प्राप्त करने हेतु नामांकित होंगे वहां प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू अध्यापक का पद सृजित किया जाएगा। राज्य स्तर पर शिक्षा निर्देशालय के अंतर्गत उर्दू शिक्षण प्रकोष्ठ की स्थापना की जावेगी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकरण योजना के अंतर्गत 25 करोड़ रुपये से मदरसों की आधारभूत सरंचना का विकास, कंप्यूटराइजेशन, Furniture व अन्य सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण करने की घोषणा। मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में आगामी 1 अप्रेल से 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा।
उक्त मांगों को लेकर सरकार पर दवाब बनाने के लिये लगातार आंदोलन करके मांगो के पक्ष मे घोषणा करवाने मे कामयाब रहे राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष आमीन कायमखानी व मदरसा पैराटीचर्स संघ के अध्यक्ष सैयद मसूद अख्तर के अलावा उर्दू शिक्षक शमशेर खान ने चूरु से उदयपुर तक की पदयात्रा करके सरकार पर दवाब बनाया था। वही उर्दू शिक्षक संघ व मदरसा पैराटीचर्स संघ ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जयपुर मे हाड कंपा देने वाली ठंड मे धरना व कलेक्ट्रेट से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाल कर दवाब बनाया था।
कुल मिलाकर यह है कि 17-अप्रेल को राजस्थान मे होने वाले तीन विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस उर्दू शिक्षक संघ व मदरसा पैराटीचर्स संघ का कांग्रेस हराने के ऐहलान के चलते किसी तरह की रिस्क लेना नही चाहती थी। उपचुनाव के चलते उक्त संगठनों का दवाब काम में आया माना जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading