गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत हुआ सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत हुआ सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत सेमीनार एवं महिला समान कार्यक्रम का आयोजन कम्पू रोड, सेंट्रल बैक के ऊपर लश्कर ग्वालियर मै किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता शाक्य, डिवीजनल कमांडेन्ट होम गार्ड, ग्वालियर एवं चम्बल सभाग, ग्वालियर, अध्यक्षता श्रीमती अलका श्रीवास्तव, अध्यक्ष, लक्षमी बाई महिला सहकारी बैंक लश्कर ग्वालियर ने की।

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत हुआ सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

विशिष्ट अतिथि के रूप में सिस्टर रम्या प्राचार्य, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, लश्कर, श्रीमती ममता केलशिया, प्राचार्य, शासकीय पटेल उच्चतर विद्यालय, डॉ. वीना प्रधान, रूची
राय ठाकुर रहीं। अन्य विशिष्ट में सुनीता गौतम, सुभ्रा घोष, पदमजा शंकर, जहाँआरा रहीं। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, युवराज खरे, गोपाल सिंह, जहाँआरा, आशा गौतम आदि ने किया। स्वागत के पश्चात संस्था एवं प्रोग्राम के उद्देश्य पर प्रकाश श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने डालते हुआ उनकी भूमिका और चुनौतियों को रेखांकित किया। अतिथियों ने महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरणा देते हुए उनके हित में बनाये कानून और योजना से जुड़कर लाभ लेने पर बल देते हुए उनको हिम्मत हौसला को बनाये रखने पर जोर दिया गया।

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत हुआ सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

इस कार्यक्रम में प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें कि सिस्टररम्या प्रिंसिपल, कार्मेल, कॉन्वेंट स्कूल, पदमजा शंकर, अलका श्रीवास्तव बेकिंग, संगीता शाक्य बेहतर प्रशासन सेवा के लिए रिंकू शर्मा, परिवहन विभाग, ग्वालियर, सुनीता गौतम समाजसेवा ओर बहुजन वर्ग के कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए, श्रीमती सुनीलम चतुर्वेदी, विमलाऑगस्टिन, जहाँआरा (मीडिया) डॉ.श्रीमती मधु लक्ष्मी शर्मा, विभागाध्यक्ष शा. के आर जी महाविद्यालय, ग्वालियर), ज्योति दौहरे (सब इंजीनियर को साहित्यम में, मीनफ खान (आशा कार्यकर्ता स्वास्थ सेवाओं), श्रीमती अनीता बनर्जी (आंगनबाड़ी सहायिका), श्रीमती नारायणी निगम, मंजू मसोरिया, श्रीमती ओमवती खरे, डॉ. राजकुमारी (अधीक्षिका छात्रवास), श्रीमती अनीता छावई (एडवोकेट भोपाल), विनीता श्रीवास्तव, बबीता कुशवाह, सीमा शर्मा, नीतू सिंह गुप्ता, नम्रता सक्सेना, राजबाला शर्मा, डॉ. दुर्गावती, मीनाक्षी भसीन, शशि किरन, प्रियंका सिंह, आशा गौतम, एडवोकेट सामाजिक कार्यकर्ता, आरती अग्रवाल, श्रीमती मीना सिंह (बीएसी अम्बाह), सोम जैन, वर्षा पंडित, रूपरेखा पंडा, एडवोकेट, अर्चना सगर डाँ रश्मि चौधरी, (के.आर.जी. कालेज,ग्वालियर,) मीनाक्षी गोयल, शुभ्रा घोष, सुनीता. रामकली सरला दास, मीनाशर्मा, मालनी कारखेडकर, रजनी मीना, निशा श्रीवास को दिया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उनको सेनीटईज किया गया। मास्क प्रदान किया गया। कार्यक्रम पे बैक टू सोसाइटी के लिए प्रेरित करने वाले हम सबके प्रेरणाश्रोत, उर्जाश्रोत, समाज कार्यों के नायक और चिंतक संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने फिर से एक पहल की है। यह कार्यक्रम संगीता शाक्य जी के संरक्षकत्व में,श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व सचिव जहाँआरा मार्गदर्शन में गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा ग्वालियर में प्रथम बार महिला सप्ताह का आरंभ किया गया है। ऐसी महिलाओं को पहचान दिलाना जिनको अपने कामों का महत्व नहीं मिला है। कार्यक्रम का संचालन ज्योति दोहरे और अर्चना सागर ने सयुक्त रूप से किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading