विधायक सुनील उइके एवं अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने वेकोली मुखिया से की बैठक, क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा के साथ की समीक्षा | New India Times

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विधायक सुनील उइके एवं अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने वेकोली मुखिया से की बैठक, क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा के साथ की समीक्षा | New India Times

जुन्नारदेव क्षेत्र के विधायक सुनील उइके और अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे ने सोमवार वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड वेकोली के मुखिया सीएमडी मनोज कुमार और डीपी संजय कुमार से आधिकारिक बैठक की। बैठक के दौरान विधायक ने जहाँ जुन्नारदेव विधानसभा के तहत कन्हान कोयलांचल के कामगारों की समस्याओं के निराकरण सहित क्षेत्रीय वेल्फेयर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था दुरुस्त करने, सीबीएसई एफिलिएटेड कन्हान वैली स्कूल की चिंतनीय स्थिति पर व्यापक चर्चा की वहीं अनुसूचित आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे ने कोयला कम्पनी में कार्यरत अनुसूचित वर्ग के कामगारों की समस्याओं से अवगत कराया।

विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वेकोलि के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई आधिकारिक बैठक में विधायक सुनील उइके ने प्रबंधन द्वारा वेकोलि कन्हान क्षेत्र की कामगार कॉलोनीज की बिजली और पानी सप्लाई रोकने पर आपत्ति लेते हुए दोनों सुविधाओ की पूर्ववत बहाली की बात रखी। आयोग सदस्य श्री खरे ने वेकोलि स्तर पर हो रही अनुसूचित वर्ग की नियुक्तियों में रोस्टर पालन, सफाई कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्तियों में बरती जा रही हीला हवाली पर नाराजगी जताई। विधायक सुनील उइके ने वेकोलि अधिकारियों से क्षेत्र में कंपनी स्तर पर रोज़गार के नए स्रोतों के सृजन पर जोर दिया वहीं कन्हान क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल वेल्फेयर हॉस्पिटल की बदहाल स्थिति पर आपत्ति लेते हुए प्रबंधन ने यहाँ की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने और क्षेत्र की सीबीएसई पाठ्यक्रम से संचालित वेकोलि की अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्था कन्हान वैली स्कूल के गिरते स्तर के मुद्दे को भी शिद्दत से उठाया। बैठक के बाद विधायक सुनील उइके और आयोग सदस्य गुरुचरण खरे ने संयुक्त रूप से कहा है कि अधिकारियों ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों के त्वरित समाधान का भरोसा दिया वहीं यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी किसी तरह की समस्या नही होगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading