संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पीजीवी महविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत पांडेय के नेतृत्व में आज एसडीवीएम स्कूल, तिघरा रोड, ग्वालियर पर पीजीवी महाविद्यालय की रासेयो इकाई का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत पांडेय ने बताया कि शिविर में महाविद्यालय के 35 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान सभी स्वयं सेवकों ने स्वक्षता अभियान के तहत शिविर स्थान की साफ़ सफाई की इसके पश्चात तिघरा रोड पर ग्राम बरा में covid 19 की वैक्सीन के प्रति जनमानस को अवगत कराया एवं वैक्सीन के प्रति दुष्प्रचार की भ्रांत धारणाओं को दूर कर जनजागरूकता फैलाई। श्री प्रशांत पांडेय ने बताया कि स्वयं सेवकों के दो ग्रुप बनाये जिससे अधिक से अधिक कार्य किया जा सके। एक ग्रुप के माध्यम से कोविड 19 की वैक्सीन के प्रति एवं दूसरे ग्रुप के माध्यम से मद्यपान, नशा मुक्ति हेतु जनजागरूकता ग्रामीण क्षेत्र में फैलने का कार्य किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत पांडेय ने बताया कि शिविर उद्घाटन में रासेयो जिला संघटक डॉ मनोज अवस्थी जी, डॉ विजय पांडेय, वरिष्ठ प्रोफेसर कॉमर्स विभाग, माधव महाविद्यालय एवं sdvm स्कूल एवं कॉलेज के चेयरपर्सन डॉ सुमित वाजपेयी जी उपस्थित रहे। डॉ मनोज अवस्थी जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रास्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को बताया और छात्र-छात्राओं को एक गीत भी सिखाया। डॉ मनोज अवस्थी जी जय जगत, जय जगत गीत के ओजपूर्ण गायन ने स्वयं सेवकों में स्फूर्ति का संचार कर दिया। sdvm स्कूल एंड कॉलेज के चेयर पर्सन डॉ सुमित वाजपेयी जी ने स्वयं सेवकों के साथ अपने कॉलेज के समय के अनुभव साझा किए एवं बताया कि किस तरह से रास्ट्रीय सेवा योजना मानव के व्यक्तित्व विकास में सहायक है। शिविर समापन पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय पांडेय जी ने स्वयं सेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना किन किन क्षेत्रो में कार्य करती है, रास्ट्रीय सेवा योजना के आगामी शिवरो की जानकारी दी एवं चेयरमैन sdvm ग्रुप ऑफ स्कूल एन्ड कॉलेज डॉ सुमित वाजपेयी एवं डॉ संजय पांडेय, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी माधव कॉलेज और श्री प्रशांत पांडेय कार्यक्रम अधिकारी पीजीवी महाविद्यालय द्वारा स्वयं सेवकों को शिविर के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। श्री प्रशांत पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार माना। शिविर में शिविरार्थी के तौर पर प्रज्ञा गुप्ता, प्रियंका भंडारी, सुनिधि चौहान, चिरायु दुबोलिया, दीप्ति गौड़, यशराज, विजय, अंकुश, अंजली, आयुष, वसीम, प्रियंका, हर्ष, यशवंत, साहिल, मानसी, सेजल, आशीष, विनय, पंकज आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.