रहीम शेरानी, मंदसौर (मप्र), NIT:

मन्दसौर के होटल सम्राट में भारतीय गौरक्षा वाहिनी उज्जैन संभाग द्वारा आयोजित द्वितीय गौरक्षा समागम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें पूरे प्रदेश व संभाग से आए हुए गौ सेवकों ने हिस्सा लिया। भारतीय गौरक्षा वाहिनी की प्रदेश महामंत्री व भोपाल की समाजसेविका व एक्टर फीजा खान ने भी शिरकत के लिए विशेष रूप से मन्दसौर आईं।
समागम कार्य क्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्री नाना लाल अटोलिया व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रारंभ में एक्टर फीजा खान ने गीत प्रस्तुत करते हुए समागम कार्य क्रम की शुरुआत की।

अध्यक्षता करते हुए लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के अलग-अलग देशों में गाय का अपना महत्व है लेकिन हमारे देश में इसका विशेष महत्व है। गाय हमारी जीवन दैयनीय है, माता है, आपके द्वारा गौमाता की सेवा का संकल्प अनुकरणीय एवं सराहनीय है, हम सब का कर्तव्य है कि गौमाता की सेवा कर पुण्य लाभ कमाएं।
मुख्य अतिथि मन्दसौर के लोकप्रिय विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने समागम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र में लम्बे समय से गौ सेवा के क्षेत्र में भारतीय गौरक्षा वाहिनी द्वारा गौ सेवा के अनवरत रूप से कार्य किए जा रहे हैं, अभिभूत हूँ आजकल सोशल मिडिया प्रचार का एक सशक्त माध्यम बना है जिसमें गौरक्षा वाहिनी की हर गतिविधियां समाज में जागरूकता ला रही हैं। बेजुबान पशुओं के प्रति सेवा संकल्प के साथ कम समय में बहुत सराहनीय कार्य करके अपनी सराहनीय भुमिका का निर्वहन किया है इसके लिए पूरी गौरक्षा वाहिनी टीम बधाई की पात्र है, इसलिए स्वागत, अभिनंदन करता हूं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नाना लाल अटोलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा संकल्प के साथ आज का यह आयोजन समाज को एक नया संदेश देगा। गौमाता की सेवा का संकल्प और उस दिशा में सेवा कार्य आपके द्वारा लम्बे समय से किये जा रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है।

विशेष अतिथि भाजपा जिला मंत्री श्री हिम्मत डांगी ने कहा कि भारतीय गौरक्षा वाहिनी गौमाता की सेवा में गौरक्षा वाहिनी सराहनीय कार्य कर रही है जिससे गौमाता की सेवा की दिशा में समाज में जाग्रति आरही है, भाजपा.उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत ने कहा कि भारतीय गौरक्षा वाहिनी का गौसेवा संकल्प के साथ ऐसा आयोजन सराहनीय है. हम सदैव आपके साथ खड़े है, भाजपा. ग्रामीण अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष श्री शिवराजसिंह राणा ने कहा कि गौरक्षा की दिशा में गौरक्षा वाहिनी गौमाता की सेवा में सतत् कार्य कर रही है, हम भी गौमाता की सेवा के प्रति कटिबद्ध है और आपके साथ है, पूर्व भाजपा, दक्षिण मंडल अध्यक्ष श्री संजय मुरडिया ने कहा कि गौरक्षा वाहिनी गौसेवा की सतत् सेवा की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है सारी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है।
पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि गौरक्षा वाहिनी गौमाता की सेवा कर समाज के सामने एक मिसाल कायम कर रही हैं, इस पुनीत कार्य के लिए हम आपके सदैव साथ है। भारतीय गौरक्षा वाहिनी के इस गरिमामयी कार्यक्रम में कवि, लेखक, पत्रकार व मिडिया प्रभारी मिर्जा आबिद बेग ने ज्योति जले, ज्योति जले रे, आंधियों के बीच एक ज्योति जले रे, गीत प्रस्तुत किया।
इस समागम कार्यक्रम के अगले सत्र में भारतीय गौरक्षा वाहिनी के प्रभारी श्री शाकिर हुसैन गढवी का प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हुकुमदचंद बालोदिया, गौरक्षा वाहिनी प्रदेश महामंत्री श्री जयसिंह परमार, झाबुआ जिला अध्यक्ष श्री राजू धानक धार जिला अध्यक्ष हरिराम पटेल जिला महामंत्री तानसिगजी मेडा जिला योग प्रभारी जगमोहन राठौड़ व उनकी टीम व्दारा साफा बांधकर स्वागत अभिनंदन किया गया, साथ ही संभाग के गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भेंट किये गये,
इसके साथ ही समागम में समाजसेवा व गोसेवा की दिशा में सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ समाजसेविका फीजा खान भोपाल, समाजसेवी श्री सुनील बंसल, श्री राजाराम तंवर, श्री अजीज उल्लाह खान खालिद, श्री उमर दराज वकार खान, श्रीमती कुमावत सीआरपीएफ रिटायर्ड का सम्मान पत्र प्रदान कर व शाल पहनाकर सम्मान किया गया।
इस समागम में भारतीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी श्री शाकिर हुसैन गढवी, उज्जैन संभाग प्रभारी श्री शाकिर नूरानी, जिला प्रभारी श्री जुलिफकार शाह, जिला अध्यक्ष श्री हारून कुरेशी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती किरण मण्डोवरा, कार्य कारी अध्यक्ष ऊषा कुमावत सीआरपीएफ, उपाध्यक्ष शबाना बी, संगठन मंत्री उषा कुमावत, संगीता पोलवाल, विद्या कंडोतिया, लक्ष्मी धाडक, राधाबाई चुण्डावत, शारदाबाई, नगमा बी, नगर अध्यक्ष ममता कुमावत, जिला महामंत्री श्री सतीश माली, इरशाद कुरेशी, जिला उपाध्यक्ष हमीद खान जनरेटर, महेश पाटीदार, शेरशाह लोडिंग, कुतबुद्दीन बोहरा, रईस मथारिया, मांगीलाल लक्षकार, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैरागी, संगठन मंत्री कमलेश धाकड, जिला मिडिया प्रभारी मिर्जा आबिद बेग पत्रकार, सह मिडिया प्रभारी मंगलदेव राठौर, मन्दसौर तहसील अध्यक्ष पींटेश सोनी, राहुल पंवार दलौदा, शामगढ तहसील अध्यक्ष पम्मी खान, वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, मल्हारगढ़ अध्यक्ष गोरधनसिंह, सीतामऊ अध्यक्ष भरत कुशवाह, नगर अध्यक्ष एहमदनूर, सुवासरा अध्यक्ष शिवनारायण प्रजापति, ताल तहसील अध्यक्ष रूखसाना बी के अलावा मन्दसौर थाना प्रभारी श्री गोपाल सुर्यवंशी, वरिष्ठ भाजपा अल्पसंख्यक नेता हाजी शेहजाद पटेल, सलीम भाई रेडीमेड, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पर्यावरण सेल अध्यक्ष मेहमूद नागौरी, सईद खान लाला चाचा, नईम रहमानी, एडवोकेट अनवर एहमद मंसूरी, रशीद रोदेवाले, गौरव अग्रवाल, अंकित सोनी, सत्येंद्र सिंह सोम एडवोकेट, देवेन्द्र पोराणिक, युसूफ भाई नीलगर, आदिल हसन अंसारी, नूरू उद्दीन शेख, कमरू उद्दीन नियारगर, सुरेशचन्द्र दुबे, मुख्तार गढवी, जाबिर गल्ला आदि ने समागम कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
अंत में आभार उज्जैन संभाग प्रभारी शकील नूरानी ने माना और कार्यक्रम का सफल संचालन पं. धर्मेश दुबे व अजीज उल्लाह खान खालिद सर ने किया।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मिर्जा आबिद बेग पत्रकार द्वारा दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.