बाड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अध्यक्ष व नवीन कार्यकारिणी को जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर रीटा तेजपाल ने दिलाई शपथ | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

बाड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अध्यक्ष व नवीन कार्यकारिणी को जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर रीटा तेजपाल ने दिलाई शपथ | New India Times

बाड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बीती शाम को 6:00 बजे से मथुरा पैलेस बसेड़ी रोड में संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर रीटा तेजपाल, विशिष्ट अतिथि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जिला कलेक्टर धौलपुर राकेश कुमार जायसवाल, धौलपुर लॉ कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर तलत फातिमा, एम ए सी टी जज राम सुरेश प्रसाद, फैमिली जज उमाशंकर शर्मा, स्पेशल जज पॉस्को धौलपुर मुकेश त्यागी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाड़ी सुंदरलाल बंसीवाल, सचिव डीएलएसए धौलपुर शक्ति सिंह, स्पेशल जज एसटी एससी धौलपुर अमित कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धौलपुर अनिल कुमार, सीजेएम धौलपुर महावीर महावर, एमजेएम धौलपुर नीरज कुमार मित्तल, एमजेएम राजाखेड़ा अभिषेक कुमार आदि न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे अधिकारियों ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा बार अध्यक्ष राजुद्दीन खां एवं महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान ने मंचासीन अतिथियों को बुके, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में सभी न्याय अधिकारियों को स्ट्रेक फ्लॉवर भेंट कर सम्मानित किया तथा नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष व कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर रीटा तेजपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें बार अध्यक्ष एडवोकेट राजुद्दीन खान, उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमन प्रकाश कंसाना, एडवोकेट रूप सिंह किलेदार, महासचिव एडवोकेट जितेंद्र सिंह चौहान, सह सचिव एडवोकेट बबुआ राम, कोषाध्यक्ष एडवोकेट बच्चू सिंह परमार, पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश बिधौलिया, एडवोकेट कलाधर सिंह गुर्जर, ऑडिटर एडवोकेट सत्येंद्र सिंह परमार, एडवोकेट राजेश कुमार बंसल ने शपथ ली।
साथ ही जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर ने नवीन कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र दिए तथा डॉक्टर तलत फातिमा ने कहा मेरा छात्र राजुद्दीन खां जो निर्विरोध अध्यक्ष बना है इस बात की मुझे खुशी है कि कानून की जानकारी गहनता से होनी चाहिए तथा वकील एक सम्मानित कोर्ट ऑफिसर होता है जो समाज में उच्च स्तर रखता है तथा बार और बेंच में अच्छे संबंध बनाकर रखें तथा बार के लिए अच्छे से अच्छे कार्य करें जो बार के लिए सराहनीय हो तथा जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार का शपथ ग्रहण समारोह होता है तो बड़ा अच्छा लगता है निर्विरोध प्रक्रिया पर उन्होंने बाड़ी बार की भरपूर सराहना तथा एक मंच पर न्यायपालिका, प्रशासनिक, जनप्रतिनिधि व समाज के सम्मानित नागरिक एकत्रित हुए इस बात की मुझे बड़ी खुशी हुई है कि इस प्रोग्राम को देखकर यह महसूस हुआ कि यहां बाड़ी बार और बेंच में मधुर संबंध है।बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि मैं बार एसोसिएशन बाड़ी के लिए एक वाटर कूलर, आरओ व नई अदालतों के लिए मिनी सचिवालय कृषि उपज मंडी बाड़ी में बनवाने के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देता हूं। और जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं बाड़ी बार एसोसिएशन के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर रीटा तेजपाल ने अपने संबोधन में कहा के धौलपुर बाड़ी के अधिवक्ता बहुत सहनशील हैं कोविड-19 में वकीलों ने सहनशीलता का परिचय दिया क्योंकि उस समय कोर्ट ऑनलाइन चल रहे थे उस समय हम वकीलों की बात को ऑफलाइन आमने सामने नहीं सुन सकते थे तथा बार और बेंच के संबंध मधुर हैं तथा न्यायिक प्रक्रिया के हित में सभी अधिवक्ता काम करें।मंच संचालन एडवोकेट एवं राष्ट्रीय कवि विजेंद्र शर्मा चकोर एवं एडवोकेट शरीफ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बार अध्यक्ष राजुद्दीन खा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर बाड़ी बाऱ के पूर्व अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा तथा धौलपुर बार अध्यक्ष प्रशांत हुंढावाल, बसेड़ी बार अध्यक्ष राजू परमार, हिंडोन बार अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा व शाकिर मिर्जा, बाड़ी अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु महेरे, उपेंद्र दत्त शर्मा उमादत्त स्कूल धौलपुर, सीएमएचओ धौलपुर डॉक्टर गोपाल गोयल, अग्रवाल समाज के धौलपुर जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल अग्रोहा, अग्रवाल सभा के प्रदेश सचिव मुन्नालाल मंगल, अग्रवाल सभा बाड़ी नगर अध्यक्ष सुनील गर्ग कंपनी परिवार, पूर्व चेयरमैन भगवती प्रसाद मित्तल, डीजे कोर्ट के पी पी सुजीत लेहचोरिया,वरिष्ठ अधिवक्ता जानकी प्रसाद शर्मा, एडवोकेट शरीफ खां, एडवोकेट अरुण मंगल, एडवोकेट रवि पचौरी,नगर पालिका उपाध्यक्ष अहमद जमा, मनोज मोदी,एडवोकेट होतम खटाना, एडवोकेट भगवान सिंह, एडवोकेट सत्येंद्र परमार,एडवोकेट बैजनाथ गुर्जर, नाज़िर विजय सिंह,नीरज, पंकज लहचोरिया, कीर्ति राजावत सहित जिले के अधिकतर अधिवक्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

धौलपुर ब्यूरो चीफ युसूफ खान


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading