पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने अन्तर्राजीय ट्रक कटिंग गैंग का किया खुलासा, लगभग 72 लाख का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, चंबल संभाग (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने अन्तर्राजीय ट्रक कटिंग गैंग का किया खुलासा, लगभग 72 लाख का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने अन्तर्राजीय ट्रक कटिंग गैंग का खुलासा किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि चोरी गया ट्रक 10 लाख व अन्य चोरी के संदेह का मशरूका कीमत 62.17 लाख इस तरह कुल मशरूका कीमत 72.17 लाख बरामद किया गया है साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 01.01.2021 को फरियादी लाखन सिंह पुत्र कोक सिंह सिकरवार निवासी गोपालपुरा मुरैना के द्वारा अपना ट्रक चोरी होने के सम्बध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर याना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 03/21 धारा 379 के तहत केस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा सम्पति सम्बधी अपराधी को गम्भीरता से लेकर मशरुका की बरामदगी व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 03/21 में चोरी गये ट्रक की बरामदगी व आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हंसराज सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिंयका मिश्रा के नेतृत्व में इंचार्ज थाना प्रभारी थाना कोतवाली रामवीर सैंथिया को टीम गठित कर अपराध खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली रामवीर सैंया के द्वारा एक टीम गठित कर माल व मुल्जिम की पतारसी हेतु रवाना किया गया।

दिनांक 03.01.2021 को पुनः मय फोर्स रवाना होकर आरोपी निवासी पोरसा रोड अम्बाह के कबाडे के गोदाम पर पहुंचकर आरोपी को गिर. किया जाकर बारीकी से पूछताछ की । जिसके व्दारा ट्रक क्रमांक MPHC 2304 को अपने गोदाम पर साथी निवासी खजूरी के साथ मिलकर काटना बताया तब आरोपी के हिस्से का माल उक्त ट्रक का इंजन जेसीबी से खुदवाकर जप्त किया व गैस कटर मय सिलेण्डर भी जप्त किया । बाद अन्य आरोपी निवासी खजूरी की तलास कर गिरफ्तार किया जाकर अपराध के सम्बध में सघन पूछताछ कर आरोपी के हिस्से में आये माल ट्रक के दो टायर मय रिम , ट्रक का डाला व ट्रक में लगा लोहे का अन्य सामान कुल कीमती करीबन 10 लाख रूपये का जप्त किया गया । प्रकरण से शेष आरोपीगण 03 अभी फरार है । जिनकी तलास में टीम लगी है।

दिनांक 02.01.2021 को मुखबिर की सूचना पर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी निवासी बित्तौली थाना नूराबाद हाल न्यू हाउसिगं बोर्ड कालोनी मुरैना को गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध सदर के सम्बध में हिकमतअमली से पूछताछ की गयी तो आरोपी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 23-24/12.2020 की दरम्यानी रात को उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक ट्रक क्रमांक MPO6 HC2304 चोरी किया था जिसको अम्बाह ले जाकर कवाडे के गोदाम में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कटवा दिया था। आरोपी द्वारा अपने हिस्से में मिले सामान को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कबाड़े के गोदाम एबी रोड मुरैना से ट्रक के 4 टायर रिम सहित, लकड़ी के पटे, ट्रक का लोहे का बना अन्य सामान (मथ्या टूल आदि ) जप्त किये।

उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 02.01.2021 को थाना सिविल लाइन मुरैना की टीम के द्वारा आरोपी के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कबाड़े के गोदाम एबी रोड मुरैना गोदाम से एक ट्रक एमपी06 एचसी2574, ट्रक के 07 कटे हुये इंजन. ट्रेक्टर के 03 बम्पर, 02 रिम, 02 मडगार्ड कीमती करीबन 10 लाख रूपये का चोरी का माल होने के संदेह में अन्तर्गत धारा 379 ताहि 102 जा. फौ. में जप्त किया गया।

थाना कोतवाली मुरैना की टीम ने दिनांक 03-04/01/2021 को एक ट्रक मय वाहनों के कटे हुये 19 इंजन, 3 एक्सेल तथा 6 कमानी भरे हुये एक अन्य ट्रक से 06 इंजन व एक अन्य आरोपी के गोदाम से 9 इंजन कुल माल कीमती करीबन 40 लाख रुपये का चोरी का माल होने के संदेह में जप्त किया गया।

थाना अम्बाह जिला मुरैना की टीम के द्वारा क्षेत्रान्तर्गत आरोपी के गोदाम से 30 वाहनों के कटे हुये इंजन, 38 टायर, 10 ट्रेक्टर के रिम, 09 स्टेपनी मय टायर, 03 पानी की मोटरें, 03 ट्रेन की कटी हुई पटरियां, चार पहिया वाहनों की 25 सीटें कुल माल कीमत करीबन 12.17 लाख का चोरी का माल होने के संदेह में जप्त किया गया।

आरोपीगण

1.आरोपी निवासी बित्तौली थाना नूराबाद – गिरफ्तार।

2.आरोपी निवासी डीएवी स्कूल के पास पोरसा रोड अम्बाह – गिरफ्तार।

3.आरोपी निवासी ग्राम खजूरी थाना अम्बाह गिरफ्तार।

4.आरोपी निवासी रोशन गैस ऐजेन्सी के पास एबी रोड मुरैना -फरार।

5.आरोपी निवासी सदर फरार।

6.आरोपी निवासी काली माता मंदिर के पास नैनागढ रोड मुरैना -फरार।

जप्त मशरूका

1.घोरी गया मशका- ट्रक के 6 टायर, इंजन व अन्य पार्टस कीमती करीबन 10लाख रूपये।

2 चोरी के संदेह का मशरकाः- दो ट्रक ,एक लोडिग वाहन , ट्रक व अन्य चार पहिया वाहनो के कुल 71 इंजन . 38 टायर ,रिम , 09 स्टेपनी ,03 एक्सेल, 03 कमानी, 03 पानी की मोटर . 03 ट्रेन की कटी पटरिया आदि कीमती करीबन 62.17 लाख रुपये।

कुल मशरका कीमती करीबन 72.17 लाख रूपये।

आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरी. रामवीर सैथिया, उपनिरी, हिमांशु यादव, उपनिरी. अभिषेक जादौन (सायबर सेल) उनि. सचिन पटेल, प्र.आर.214 किशन सिं, प्र. आर.868 प्रेमनारायण, आर.1018 रामकिशन जादौन, आर.612 शिवप्रताप, आर. 07 रविन्द्र सिह, आर 500 मंगल सिह गुर्जर, आर1110 योगेन्द्र गुर्जर आर 772 अशोक,आर.673 रमेशचंद, आर. 888 मंगल सिहं राजावत, आर.595 विनोद खरे, आर.196 अवदेश सिं, आर 855 सत्यवीर व सायबर सेल के आर.राहुल कुशवाह, आर. सुदेश कुमार , आर.सर्वजीत भदौरिया, आर.रवि पटेल की सहरानीय एवू अहम भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading