पीड़ित सहारा एजेंटों व निवेशकों ने सरकार से की भुगतान की मांग | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पीड़ित सहारा एजेंटों व निवेशकों ने सरकार से की भुगतान की मांग | New India Times

सहारा इंडिया कंपनी शाखा कार्यालय (F.C-6575) बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान के सैकड़ों एजेंट और निवेशकों ने अपनी जमा राशि की मांग को लेकर स्थानीय सहारा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। निवेशकों का कहना है कि उन्हें विगत कई वर्षों से जमा राशि नहीं प्रदान की जा रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, निवेशक जब अपनी जमा राशि लेने के लिए मूल बांड एवं पासबुक लेकर शिवाजी मार्केट बाड़ी में स्थित कंपनी के स्थानीय कार्यालय पर जाते हैं तो उन्हें सहारा ऑफिस पर ताला लटका हुआ मिलता है, वह बार-बार चक्कर लगा- लगा कर थक चुके हैं लेकिन उन्हें अपना हक नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय कार्यालय बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान के पीड़ित सहारा एजेंटों ने बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से परेशान सम्मानित निवेशकों का भुगतान समय पूरा हो जाने के बाद भी सहारा कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने को लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री केंद्रीय रजिस्ट्रार महोदय नई दिल्ली और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर सरकार से भुगतान कराने की मांग की है सहारा कंपनी द्वारा केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं एवं टालमटोल किया जा रहा है जिसके चलते निवेशकों का एजेंटों से पूरी तरह से विश्वास उठ गया है कई परिवारों के यहां शादी विवाह है कुछ परिवारों को बीमारी के इलाज हेतु रुपयों की अत्यंत आवश्यकता है
इस समय मजदूर, छोटे दुकानदार , ठेली , फेरीवाले, किसान एवं आमजन कोविड- 2019 महामारी संक्रमण के कारण आर्थिक रूप से बेरोजगार है एवं दुखी है जिसके कारण एजेंटों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है संस्था द्वारा विश्वास में दिए गए धोखे के कारण निवेशक एजेंटों की विश्वसनीयता एवं ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं जिससे सहारा के एजेंटों पर निरंतर कंपनी के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता जा रहा है
इस संबंध में स्थानीय कार्यालय (6575 )बाड़ी पर एकत्रित होकर मंगलवार को गिरीश कुमार गोयल, रिंकू कुशवाह, राजकुमार गर्ग ,प्रेम नारायण शर्मा ,विजय गर्ग ,ऋषि बंसल, राजकुमार मंगल ,मोहम्मद हनीफ खान सहित कई एजेंटों ने देश के प्रमुख राजनयिकों के नाम पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की अपील की है इसके अलावा सहारा इंडिया रीजनल कार्यालय हिंडौन ,मंडल कार्यालय जयपुर, टेरिटरी कार्यालय नोएडा एवं संस्था प्रमुख सुब्रत राय सहारा कमांड कार्यालय लखनऊ के नाम एजेंटों ने पत्र भेजकर भुगतान समस्या से परेशान होकर आगामी दिसंबर माह से रीजनल कार्यालय हिंडौन एवं मंडल कार्यालय जयपुर में रैली ,ज्ञापन, भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है इस समस्त उग्र आंदोलन का जिम्मेदार सहारा उच्च प्रबंधन तंत्र होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading