जलवायु परिवर्तन पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा एसडीजी ग्लोबल सप्ताह में 1Day मनाया गया | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

जलवायु परिवर्तन पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा एसडीजी ग्लोबल सप्ताह में 1Day मनाया गया | New India Times

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने एसडीजी ग्लोबल सप्ताह विशाल स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। इसका कांसेप्ट गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा वर्ष 2018 में निर्धारित किया गया था। इसका श्रीगणेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2019 से किया गया। इनमें प्रदीप बैसाख, एशिया कोआर्डिनेटर, ग्लोबल काल टू एक्शन अगेंस्ट पावर्टी, जीसीएपी की भूमिका सबसे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण रही। इस अभियान की सफलता पर संगीता शाक्य मुख्य संरक्षक एवं श्रीप्रकाश सिंह निमराजे संस्थापक एवं अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जिसमें जलवायु परिवर्तन की भयावहता को लेकर संगोष्ठी का आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा जिसमें प्रमुख विद्वानों, विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में वक्ताओं ने जलवायु परिवर्तन की भयावहता के कारणों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि असलियत में इस सबके लिए मानवीय गतिविधियां ही जिम्मेदार हैं। दुनिया के अनुसंधानों और समय समय पर हुए शोधों ने इस तथ्य को साबित कर दिया है। जरूरत इस बात की है कि हम कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगायें और अपनी जीवन शैली बदलें। यह समय की मांग है। लेकिन विडम्बना है कि विकसित देश इसमें आनाकानी कर रहे हैं। वह अपने स्वार्थ के चलते समूची दुनिया को विनाश के मुहाने पर धकेल रहे हैं। दुख इस बात का है कि इस बाबत समय समय पर हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में कार्बन उत्सर्जन में कटौती के प्रावधानों को भी मानने को तैयार नहीं है। ऐसी दशा में जलवायु में हो रहे भीषण बदलाव को रोक पाना सपना ही रहेगा।
सबसे बड़ी बात यह कि इस समस्या पर महिला समूहों के प्रयास काफी प्रशंसनीय रहे हैं। उनके द्वारा आयोजित जलवायु सप्ताह में इसके दुष्परिणामों के बारे में जनमानस को जागरूक किये जाने सम्बन्धित कार्यक्रम सराहनीय हैं जिनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। इसमें जहांआरा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। क्योंकि उन्होंने महिला समूहों में जिस लगन और परिश्रम का परिचय दिया, वह अनुकरणीय और अभूतपूर्व है। इन सभी कार्यक्रमों में जिला बाल अधिकार मंच (चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी , दलित फोरम और जीसीएपी का सहयोग उल्लेखनीय है। अंत में अभियान की सफलता पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं रहेगी।

इस अवसर पर जहाँआरा जी ने कहा कि संस्था ने अपनी स्थापना के बाद से अबरक एक लंबा सफर तय किया है और सामाजिक गतिविधियों को अनेकों बाधाएं के बावजूद निरंतर जारी रखा है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। हमारा संकल्प है कि हम संस्था के उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा में कोई भी कमी नहीं आने देंगे। एसडीजी पर* रंगोली के सिंपल और आसान डिजाइन मुख्य द्वार पर बनाएं।
कार्यकम में भाग लेने वाले गोपाल किरन समाज सेवी संस्था टीम के सदस्य रहे श्रद्धेय सूफी साहब, भगवान सिंह, कमरूदीन, अजय, कुमार विमल, संदीप सिंह, सुर्यवंशी, श्रद्धेय दिनेश गौतम, राधा, श्रद्धेय महेंद्र गौतम, डॉ.मोतीलाल यादव, आशा गौतम, सफीउद्दीन, लक्ष्मीसिंह, मुन्नी देवी, जोधराम, श्रद्धेय जनार्दन प्रसाद अनुरागी, डॉ. पुरुषोत्तम अर्गल, श्रद्धेय सन्त शरण माहौर, विमलेश अर्गल, दीपक कुमार गौतम, पंकज दिवाकर, भारती, रचना गौतम, विशाखा गौतमी, अनीता गौतम, हरेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप बौद्ध, लाल सिंह कुशवाह, देवेंद्र पाठक गर्ग, संजय जाटव, विजयपाल बघेल, उदय बरैया, अनार सिंह कुशवाह, रामस्नेही सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading