अवैध रुप से गैस निकालकर कम वजन का सिलेंडर बेचने वाले इण्डेन गोदाम का पुलिस ने किया पर्दाफाश | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

अवैध रुप से गैस निकालकर कम वजन का सिलेंडर बेचने वाले इण्डेन गोदाम का पुलिस ने किया पर्दाफाश | New India Times

गैस सिलेण्डर कम भरकर गांव के भोले भाले गरीब व अशिक्षित लोगों को बेचने वाले इण्डेन गोदाम का पर्दाफाश करने में रातिबड पुलिस ने कामियाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रातीबड पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम सरवर इंडेन आटो हाउस ग्राम सरवर स्थित गैस गोदाम में पहुंचकर देखा गया जहां वाहनों में गोदाम में 950 करीब इंडेन कंपनी के गैस सिलेण्डर गैस एजेंसी इंडेन आटो हाउस में रखे थे जिनमे गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें कुछ सिलेण्डर में 01 से 03 कि0ग्राम गैस कम थी, उक्त संबंध में सूचना नापतौल एवं खाद्य विभाग को दी गई ,जिसके उपरांत नापतौल व खाद्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आकर सिलेण्डरों को चेक करने पर उक्त गैस गोदाम में 02 वाहन खडे पाए गए जिसमें इंडेन कंपनी के सिलेण्डर भरे जा रहे थे,सिलेण्डर में 1 से 03 कि0ग्राम कम वजन का लोड किया जा रहा था, उक्त संबंध मे गोदाम के मालिक अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल व मैनेजर विक्रम सिंह गौर पिता महेन्द्र सिंह गोर उम्र 40 साल पता-धीरेन्द्र खण्डेलवाल का मकान, पूजा कालोनी नीलबड से पूछताछ में बताया कि उक्त कार्य लॉकडाउन से ही कई दिनों से चल रहा था ,और उक्त गैस सिलेण्डर कम भरकर गांव के भोले भाले ,गरीब व अशिक्षित लोगों को ही ये सिलेण्डर देते थे, जिससे किसी को कोई शक ना हो। इस प्रकार गैस सिलेण्डरों में कम भरकर उसका आर्थिक लाभ अर्जित किया गया। उक्त गैस गोदाम अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल का होना ज्ञात हुआ है। उक्त संबंध में मैनेजर व मालिक से नापतौल व खाद्य विभाग द्वारा पूछताछ की जाकर जानकारी एकत्र की गई एवं वेधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी,निरीक्षक,सुधेश तिवारी, सउनि कोमल राय, प्र0आर0 2581लीलाधर , आर0 208 आलोक तिवारी, आर0 57 सोनू सिंह, आर03386 रामस्वरुप ,आर0 3384 रमेश वर्मा, आर0 2422 दिलीप नागर, आर01213 मंजीत, आर0 2090 रविपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading