थाना अयोध्या नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना अयोध्या नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा | New India Times

थाना अयोध्या नगर में दिनांक 23/07/2020 को सूचक संदीप कुशवाह पिता श्री कैलाश कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम खिरेंटी थाना बेगमगंज जिला रायसेन हाल यादव शादी हाल के पास शिव नगर थाना छोला मंदिर भोपाल ने सूचना दिया कि म.न. 217 ए ओल्ड मीनाल में काम करने के लिये गेट खोला तो अंदर से काफी बदवू (दुर्गंध) आ रही थी अंदर जाकर देखा तो जीने (सीढी) के नीचे एक महिला की लाश चित अवस्था में पड़ी थी एवं चेहरा चादर से ढका था उम्र करीवन 35-40 साल होगी। बदन पर पीले रंग का कुर्ता एवं वैगनी रंग की लैगी पहने थी, लाश 2-3 दिन पुरानी लग रही थी, शरीर में जगह-जगह फफोले पड़ गये हैं कि सूचना पर मर्ग क्र. 21/20 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया ।

दौराने जांच घटनास्थल निरीक्षण एवं अज्ञात मृतिका के शव का निरीक्षण पश्चात अज्ञात मृतिका के दोंनो हाथ बंधे पाये जाने तथा माथे में बायें तरफ किसी सख्त भोथरे हथियार से चोट आना प्रतीत होने तथा मृतिका के शव को जीने के नीचे बनी अलमारी में छिपाकर रखना पाये जाने व जांच से अज्ञात मृतिका को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर शव को छुपाकर रखना प्रथम दृष्टया जुर्म धारा 302, 201 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 264/20 धारा 302,201 भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।

उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) साई कृष्णा थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 संजय साहू के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अयोध्यानगर संभाग सुरेश दामले के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

अपराध सदर में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पृथक-पृथक टीम भेजकर तलाश की गई। विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर गोपाल मेहरा घटना दिनांक से काम पर नहीं आने से शक की सुई इसके तरफ घुमने से संदेही गोपाल मेहरा की सरगर्मी से तलाश करना प्रारंभ कर दिया गया।

आज दिनांक 25.07.20 को संदेही गोपाल मेहरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो जुर्म सदर का स्वीकार किया एवं अज्ञात मृतिका को अपनी दूसरी पत्नि दुर्गा होना बताया और बताया कि मेरी पत्नि 8 महीने से मेरे साथ नही रह रही थी एवं मुझसे बार बार पैसे की मांग करती थी, इसीलिए मैंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक थाना प्रभारी श्रीमती रेनु मुराब, सउनि एस.डी.बैस, सउनि अरबिन्द सिंह, प्र.आर.2591 सचिन, आर.2958 प्रदीप, आर.684 राघवेन्द्र पटेल, आर.1178 संजय कुमार, आर.2928 धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading