कुक्षी में एक बार फिर 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

कुक्षी में एक बार फिर 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप | New India Times

धार जिले मे 17 मई तक 1683 कोरोना जांच रिपोर्ट भेजी गई जिसमें से 1181 लोगों की कोरोना वायरल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 106 कोरोना पॉजिटिव केस में से 70 लोग स्वस्थ होकर घर को लौटे हैं वही दो का दुःखद निधन हुआ है और 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज किया जा रहा हैं। दिनांक 17 मई तक 283 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। रविवार तक कोरोनटाइनसेंटर मे भर्ती मरीजों की संख्या 900 बताई गई है।
जिले के कुक्षी मे रविवार के दिन उस समय हड़कंप मच गया जब 10 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। सुखमय व राहत भरी खबरो के बीच एक साथ 10 लोगो की कोरोना पाजिटीव रिपोर्ट ने कुक्षी जनता व प्रशासन की सारी उम्मीदो पर पुनः पानी फैर दिया । कुक्षी के क्वारेंटाईन सेंटर मे कुक्षी के 10 लोग ही शेष बचे थे जिनकी रिपोर्ट आना शेष थी । सभी यह आश लगा रहे थे कि अगर इन दस लोगो की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ जाती है तो कुक्षी जल्द ही ग्रीन झोन मे पंहुच जायेगी लेकिन शायद उपर वाले को कुछ और ही मंजुर था ।सभी दस लोगो की रिपोर्ट पाजिटीव आ गई जिसमे एमजी रोड़ निवासी पुजा नवीन ,नवनीत हिम्मतलाल, अरहाम नवीन, भामी मोहल्ला निवासी नसीम अली ,श्रृद्धानंद मार्ग निवासी कपिल राजेन्द्र , जयदिप राजेन्द्र , दिप्ती जयदिप ,धैर्य जयदिप , रुपल कपिल , देवांश जयदिप के नाम दर्ज है। इसमे से 9 लोग पहले से ही क्वारेंटाईन सेंटर मे है एवं एक उपचार हेतु धार भर्ती है ।वहीं कुक्षी शहर में10 पाजिटिव रिपोर्ट आते ही कुक्षी शहर में प्रशासन हुआ सख्त आम मुनादी सूचना के माध्यम से घर में रहने का दिया जा रहा है संदेश। लॉक डाउन का पालन ना होने के कारण हो सकती है कार्रवाई। पूरे शहर में सन्नाटा सा पसर गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading