पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने एक नहीं चार घरों को बनाया निशाना, हजारों के सामन पर किया हाथ साफ | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने एक नहीं चार घरों को बनाया निशाना, हजारों के सामन पर किया हाथ साफ | New India Times

बहराइच जिला में पुलिस के चाक चौबंद सुरक्षा के दावे एक बार फिर नाकाम साबित हो गये हैं, क्योंकि सोमवार देर रात पुलिस की नाक के ठीक नीचे चोरों ने एक नहीं चार घरों को अपना निशाना बनाया और हजारों के सामन पर हाथ साफ कर दिया। मामला थाना खैरीघाट की पुलिस चौकी बैवाही से ठीक चंद कदमों की दूरी पर स्थित रामपुर धोबियाहार का है जहां चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करमली के घर से नगदी, आदित्य के घर से ट्रैक्टर का बैट्रा, गोलू के घर से सोलर पैनल, सत्रोहान के घर से साईकिल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो चोरी की घटना स्थल से चंद कदम दूर पर पुलिस डयूटी बजा रही थी ऐसे में यह वारदात पुलिस के मुंह पर किसी तमाचे से कम नहीं है। बहरहाल बैवाही चौकी की पुलिस अपनी इज्जत बचाने के लिए चोरी की इस वारदात को दबाने का भरसक प्रयास कर रही हैं लेकिन कैमरे में कैद ये तस्वीरें उस ट्रैक्टर की हैं जहां सोमवार देर रात चोरों ने बैट्रा पर अपना हाथ साफ किया था। ये वारदात इसलिए और अहम है क्योंकि इस घटना के ठीक कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी बनी हुई है जहां दिन रात पुलिस वालों की लंबी फौज रहती है लेकिन ऐसा लग रहा है कि बैवाही चौकी की पुलिस उस समय आराम फरमा रही थी जब चोर गांवों में धमाल चौकड़ी मचा रहे थे। ये वारदात पुलिस की कार्यशैली पर इसलिए भी सवालिया निशान लगाती है क्योंकि जो नजारा वारदात की तस्वीरें बया कर रही हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि इस वारदात में एक दो नहीं बल्कि चोरों की एक लंबी फौज भी शामिल रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बैट्रा खोलने से लेकर चोरी की कई घरों में पूरी वारदात होने तक क्या किसी पुलिस वाले की नींद नहीं टूटी या फिर इस चोरी के पीछे की कहानी कुछ और है। इस घटना के बाद ग्रामीण इस बात से बहुत हैरान है कि पुलिस की चौराहों पर तैनाती होने के बावजूद वहां चोरी हो गई और रात के पहरेदारों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। बता दें कि पूर्व में हुई कई चोरियों का पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर सकी है और इस वारदात का जल्द खुलासा करना पुलिस के सामने बड़ा चैलेंज है, फिलहाल चौकी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading