मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मटिया गेट भार्गव गली मेवाती मोहल्ला में पुलिस जवानों पर की गई पुष्प वर्षा | New India Times

अली अब्बास, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मटिया गेट भार्गव गली मेवाती मोहल्ला में पुलिस जवानों पर की गई पुष्प वर्षा | New India Times

मथुरा शहर के मटिया गेट भार्गव गली मेवाती मोहल्ला में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र वासियों ने इंसानियत के देवता (फरिश्ते) के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर देश में इंसानियत व भाईचारे का पैगाम दिया।
कोरोना वायरस (कोविड19) को लेकर देश में लॉक डाउन चल रहा है और लोग अपने अपने घरों में रहकर काेरोना जैसी भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए काेराना को मात दे रहे हैं हम सभी देशवासियों ने ऐसे मौके पर एकजुटता का परिचय देते हुए देशवासियों के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर ड्यूटी निभा रहे इंसानियत के देवता पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी व सफाई कर्मियों पर हम सभी को नाज करना चाहिए, देश के प्रति उनके जज्बे को सलाम करना चाहिए।
आज सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मटिया गेट, मेवाती मोहल्ला व भार्गव गली थाना गोविंद नगर ,थाना कोतवाली क्षेत्र के पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया क्षेत्रवासी साबिर हुसैन, जहीर अब्बास जैदी, अकीलउद्दीन भारती, डॉ मुस्लिम कुरेशी, हाजी निजामुद्दीन, हाजी बशीरुद्दीन, रियाजुद्दीन अंसारी, हाजी नईम उद्दीन चावल वाले, रहमान कुरेशी, कशान रिजवी, समीर उद्दीन,परवेज आलम,अकील कुरैशी, कदीर अहमद, गुड्डू कुरैशी,मतीन अहमद, डॉक्टर प्रवेश, इकबाल कुरैशी,नेहरू,इमरान रिजवी, कयूम अहमद, सलीम भाई आदि मुस्लिम क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर इनका जोशीला स्वागत किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading