अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में कोरोना वायरस राजधानी जयपुर सहित पच्चीस जिलों में अपने पैर पसार चुका है लेकिन आठ जिले सीमांत श्रीगंगानगर तथा जालौर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ अभी इससे अछूते हैं।
चिकित्सा विभाग की कोरोना वायरस के बारे में आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार इन आठ जिलों में अब तक 3754 लोगों के नमूने जांच के लिए प्राप्त हुए लेकिन इनमें अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार, अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग एक साथ होकर लड़ाई लड़ रहे हैं और कोरोना यौद्धाओं के इन प्रयासों एवं त्याग से यह विश्वास बढ़ गया है कि हम इस महामारी को हराकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि अछूते रहे ये आठ ज़िले इस महामारी से बचे रहें।
प्रदेश में कोरोना की चपेट में आये 25 जिलों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले जयपुर में 493 पहुंच गये हैं। इनमें दो इटली के नागरिक शामिल हैं। जयपुर के इन मामलों में सर्वाधिक शहर में रामगंज थाना क्षेत्र से हैं। जयपुर में अब तक सर्वाधिक 8851 लोगों के नमूने जांच के लिए लिए गए।
राज्य में जयपुर के बाद कोरोना कहर जोधपुर में देखने को मिल रहा है जहां शुक्रवार को 17 नये मामले सामने आने से इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 174 पहुंच गई है। इनमें 41 मामले ईरान से जोधपुर लाये गए लोगों के शामिल हैं। जोधपुर में 3865 लोगों के नमूने जांच के लिए प्राप्त हुए।
प्रदेश के कोटा में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई है। इसी तरह टोंक में 77, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से लाये लोग शामिल), भरतपुर में 43, झुंझुनूं में 36, बीकानेर में 35, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 18, चूरू में 14, दौसा में 12, नागौर में 10, अलवर एवं अजमेर में सात-सात, डूंगरपुर में पांच, उदयपुर में चार, करौली में तीन, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में दो-दो जबकि बाड़मेर और धौलपुर में एक-एक व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।
राज्य में अब तक 40 हजार 778 लोगों के नमूने जांच के लिए प्राप्त हुए, जिनमें 958 विस्थापित लोगों के शामिल हैं। 1169 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं जिनमें दो इटली के नागरिक तथा 55 विस्थापित शामिल हैं।
33 हजार 736 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई है जबकि 5873 की रिपोर्ट आनी शेष है।
कोरोना वायरस के मरीजों में 164 की रिपोर्ट नकारात्मक आ चुकी हैं जबकि स्वस्थ हो चुके 82 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस महामारी से पन्द्रह लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में सात, कोटा, जोधपुर एवं भीलवाड़ा में दो दो जबकि बीकानेर एवं टोंक में एक-एक मरीज शामिल हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.