अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल में घोषित कंटेन्मेंट क्षेत्र में यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, यहां किसी भी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं होगी। इन रास्तों पर बेरीक़ेटिंग कर हर प्रकार के आवागमन को रोक दिया गया है।
जोन-1 अंतर्गत तोप तिराहे से लालघाटी, लालघाटी से बैरागढ़ की ओर, बैरागढ़ से लालघाटी की, पॉलिटेक्निक से आकाशवाणी की, आकाशवाणी से आठ बंग्ला तरफ, गिन्नौरी से एमएलबी कॉलेज की, किलोलपार्क से सीएम हाउस की, ईमामीगेट से इमामबाड़ा चौकी की ओर, इमामबाड़ा से पीरगेट, रॉयल मार्केंट से एलबीएस अस्पताल तक।
जोन-2 अंतर्गत डीआईजी बंगला से सिंधी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी से डीआईजी बंगला, भोपाल टॉकीज से थाना शाहजहांनाबाद, शाहजानाबांद बजरिया से इस्लामी गेट सिंधी कॉलोनी , बस स्टेण्ड से अग्रवाल धर्मशाला की ओर, अग्रवाल धर्मशाला से छोला तक आने जाने वाला बंद, जेपी नगर से छोला गणेश मंदिर की ओर।
जोन-3 अंतर्गत पुल पात्रा से उमरादुल्ह, प्रभात चौराहे से आईटीआई तरफ बंद, सेंट्रल लायब्रेरी से इतवारा, इतवारा से मंगलवारा, तलैया से बुधवारा, बुधवारा से कोतवाली रोड, तलैया से पुल पोख्ता रोड।
जोन-4 राजभवन से मछली घर, मछली घर से राजभवन,
जोन-5 सावंतिका पेट्रोल पंप से सिक्यूरिटी लाईन तक
जोन-6 बावड़िया से दानापानी बंद, ग्यारामिल से मिसरोद बंद, आरआरएल तिराहा से हबीबगंज गणेश मंदिर बंद, गणेश मंदिर से आरआरएल की और, साढ़े 10 नम्बर से सेंट जोसेफ स्कूल की ओर बंद, नूतन कॉलेज से चार इमली की ओर बंद, अर्जुन नगर चौराहा से चार इमली की ओर बंद सीबीआई आफिस से चार इमली की ओर बंद, स्मृति भवर से चार इमली की ओर बंद।
जोन-7 रोशनपुरा से बाणगंगा की ओर बंद, बाणगंगा से पलास होटल की ओर बंद, टीटी नगर क्रास से थाना चौराहे की ओर आने-जाने वाला बंद, टीटी नगर थाना चौराहा से स्टेट बैंक रंग महल 31 की ओर बंद, शाहपुरा थाना क्षेत्र में फार्च्यून प्राईड एवं खनूजा 33 इनक्लेव कॉलोनी बंद, कोपल स्कूल के सामने से डी सेक्टर नेहरू नगर बंद और कमला नगर 36 थाना तिराहा से पुराना कमला नगर थाना की 37 ओर बंद।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.