धार में कोरोना वायरस का प्रवेश होते ही ग्रामीण अंचल में ग्रामीण हुए जागरूक, धार जिले के टकरावदा के सक्रिय युवाओं ने गांव के बाहर से निकाला रास्ता ताकि बाहरी लोग न कर सके गांव में प्रवेश | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार में कोरोना वायरस का प्रवेश होते ही ग्रामीण अंचल में ग्रामीण हुए जागरूक, धार जिले के टकरावदा के सक्रिय युवाओं ने गांव के बाहर से निकाला रास्ता ताकि बाहरी लोग न कर सके गांव में प्रवेश | New India Times

कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण अंचल में लोग काफी जागरूक हो चुके हैं तथा कोरोना वायरस को हराने का प्रयास कर रहे है। सक्रिय ग्रामीण गांवों में बाहरी लोगों का भी प्रवेश नहीं होने दे रहे हैं व गांव को लाॅकडाउन कर दिया है। वहीं टकरावदा में तो सक्रिय व जागरूक लोगों ने दिन रात मेहनत कर गांव के बाहर से ही रास्ता बना दिया है जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश गांव में ना हो सके व आवाजाही भी संचालित रहे। हालांकि समीप ग्राम पंचायत सिलोदाखुर्द में भी रास्तों को बंद कर लाॅकडाउन किया गया है जिससे टकरावदा से होकर धार की ओर जा रहे
मार्ग पर आवागमन नहीं हो पाएगा।

धार में कोरोना वायरस का प्रवेश होते ही ग्रामीण अंचल में ग्रामीण हुए जागरूक, धार जिले के टकरावदा के सक्रिय युवाओं ने गांव के बाहर से निकाला रास्ता ताकि बाहरी लोग न कर सके गांव में प्रवेश | New India Times

इस महामारी को हराने के लिए टकरावदा सहित आसपास के युवा काफी मजबूत हो चूके हैं तथा अपना सहयोग दे रहे हैं। अब तो पंचायत सरपंच रात में स्वयं ड्यूटी पर रहते हैं व गांव में लोगों को इकठ्ठे नहीं होने दे रहे है जिससे संक्रमण न फैल सके।

सक्रिय सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बबेरिया स्वयं दे रहे ड्यूटी

धार में कोरोना वायरस का प्रवेश होते ही ग्रामीण अंचल में ग्रामीण हुए जागरूक, धार जिले के टकरावदा के सक्रिय युवाओं ने गांव के बाहर से निकाला रास्ता ताकि बाहरी लोग न कर सके गांव में प्रवेश | New India Times

अंचल में कई पंचायतों में सरपंच पद पर महिला सरपंच हैं इसलिए उनके प्रतिनिधि इस महामारी को हराने के लिए भरसक प्रयास कर ग्रामीणों से सहयोग की आशा कर रहे हैं। इसी प्रकार टकरावदा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बबेरिया स्वयं रात्रि में ड्यूटी देकर अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं। गांव में सेनिटाइजर व मास्क वितरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।

घर में रहें,सुरक्षित रहें, ग्रामीण अंचल के टकरावदा सहित आसपास के युवाओ का सहयोग सराहनीय है जो की इस महामारी को हराने के लिए सहयोग में जूटे हुए हैं, जागरूक व सक्रिय युवाओं की यही पहचान है: के एस गेहलोत, थाना प्रभारी कानवन

ग्रामीण कर रहे सहयोग

धार में कोरोना वायरस का प्रवेश होते ही ग्रामीण अंचल में ग्रामीण हुए जागरूक, धार जिले के टकरावदा के सक्रिय युवाओं ने गांव के बाहर से निकाला रास्ता ताकि बाहरी लोग न कर सके गांव में प्रवेश | New India Times

कोरोना संक्रमण हारेगा व भारत जितेगा इसे लेकर टकरावदा पंचायत व ग्रामीण सहयोग मे जूटे हुए है। वही गांव को लांकडाउन किया गया है। मैं आप सभी ग्रामीणो से आगे भी सहयोग की आशा करती हूं: कमलाबाई मुकेश बबेरिया, सरपंच ग्राम पंचायत टकरावदा।

घर मे रहना है परिवार को सुरक्षित रखना है: मोहनलाल कायत, सचिव पंचायत टकरावदा।

कोरोना को हराने में युवा हर समय करेगे सहयोग गटकरावदा के युवाओ से अनुरोध है कि हमे इस महामारी को हराने के लिए अपना योगदान देने से पीछे नही हटना है: नरेन्द्रसिंह पटेल, सक्रिय युवा टीम टकरावदा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading