अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

झाँसी पुलिस महकमे के आला अधिकारी एसएसपी श्री पी. कुमार जी के माध्यम से दो मोबाइल फूड बैंक चलाई गई है जिसमें भट्टा गांव एवं अन्य जगह जहाँ लोग खाने की परेशानी से झूझ रहे हैं उन परिवारों के लिए झाँसी पुलिस ने मदद का बीड़ा उठाया है जिससे ग़रीबों में एक नई आशा का काम किया है।

हर ग़रीब जो बेसहारा या परेशान हाल है उनके लिए झाँसी एसएसपी पी. कुमार जी एक नई किरण बनकर समाज के सामने आए एवं खाद सामग्री दाल, चावल, आटा, तेल, सब्ज़ी इत्यादि घरेलू सामान मौजूद है, ये उन परिवारों के लिए चलाया गया जो लॉक-डाउन के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है 8112673957 इस नंबर पर जो भी परेशान हाल है या खाने को सामग्री नहीं है वो व्यक्ति इस नंबर पर सम्पर्क कर सकता है अतः उसके घर तक झाँसी पुलिस खुद राशन का सामान पहुंचाने की बात कही है। वहीं जो भी डोनेट करना चाहता हैं वो भी इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं और इस बड़ी आपदा कॅरोना लॉक्डॉउन में ग़रीब मज़दूरों की मदद कर सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.