सतत कार्यवाही के लिए अलिराजपुर जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

सतत कार्यवाही के लिए अलिराजपुर जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश | New India Times

शनिवार को अलीराजपुर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के आदेश पर श्री श्रीनिवास मिश्रा जिला खाद्य अधिकारी अलीराजपुर के निर्देशन में अलीराजपुर अनुभाग के एसडीएम श्री विजय मण्डलोई के मार्गदर्शन में नानपुर कस्बे से लगातार मिल रही शिकायत मेडिकल संचालकों द्वारा असमय मेडिकल बन्द रखने, मास्क व सेनेटाइजर का स्टॉक व भाव सूचि प्रर्दशित न करके आमजन से अधिक राशी ऐंठने, पेट्रोल पंप पर खुल्ला पेट्रोल विक्रय करने से संबंधित गंभीर शिकायतों को मद्देनजर खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, ड्रग विभाग आदि के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।
श्री सवे सिंह गामड़, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अलीराजपुर व नायब तहसीलदार अलीराजपुर कुमारी सरिता गामड़ के संयुक्त नेतृत्व में थाना प्रभारी नानपुर श्री मोहन डावर, नापतौल निरीक्षक श्री पी एस बरापात्रे, एफ एस ओ श्री धीरेंद्र जादौन, ड्रग इंस्पेक्टर अजय मीणा द्वारा ताबड़तोब कार्यवाही की गई हैं।

सतत कार्यवाही के लिए अलिराजपुर जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश | New India Times

सर्वप्रथम मैन गली स्थित सांई मेडिकल स्टोर्स पर मेडिकल संचालक को स्टॉक व भाव सूची प्रदर्शित करने के निर्देश टीम द्वारा दिये। इसके बाद दल द्वारा सदर बाजार बड़चौक स्थित श्री मेडिकल स्टोर्स नानपुर को मेडिकल दुकान का पूरा गेट खुलवाते हुये नायब तहसीलदार सरिता गामड़ द्वारा जोरदार लताड़ लगाई गई।
मास्क व सेनेटाइजर का स्टॉक पूछने पर, उपलब्ध नही कहने पर दल द्वारा निर्देशित किया कि आप थोक डीलर से आर्डर तत्काल करें, पूर्व में मास्क व सेनेटाइजर के बिल प्रस्तुत नही कर पाये।
इस पर टीम द्वारा प्रोपिएटर श्री प्रदीप कुमार पिता गोपी कृष्ण नागवडिया को तत्काल आर्डर करने व तत्समय ही स्टॉक,भाव सूची बोर्ड बनवाया।
इसके बाद टीम द्वारा इसी क्षेत्र की श्री गिरधारी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया।
दुकान का मैन सटर का ताला खुलवाया तत्काल ही स्टॉक बोर्ड़, भाव सूची बनवाया।
मास्क 03 लेयर 100 नग होना पाये गये।
तय कीमत से अधिक में न बेचने हेतु निर्देशित किया।
सेनेटाइजर 100 एम एल की राशी 50 रुपये, 200 एम एल की कीमत 100 रुपये तथा 2 लेयर मास्क की कीमत 08 रुपये, 3 लेयर की कीमत 10 रुपये से अधिक नही लेने हेतु निर्देशित किया।
सामान्य दवाईयों की उपलब्धता बनाये रखने हेतु भी सख्त ताकीद किया। हुसैनी मोहल्ला स्थित कादरी मेडिकल के संचालक श्री मुश्ताक पिता इक़बाल खान को बुलाकर टीम द्वारा जांच की । जांच में 50 मास्क स्टॉक में होना पाया गया।

सतत कार्यवाही के लिए अलिराजपुर जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश | New India Times

किंतु 3-3 घंटे का लंच करने, स्टॉक बोर्ड, भाव सूची बोर्ड प्रदर्शित नही करने पर टीम द्वारा मौका पंचनामा बनाया।
टीम के द्वारा श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर्स ,खंडवा बड़ौदा मार्ग नानपुर के संचालक पिपलिया निसरपुर धार के श्री राकेश पाटीदार के कर्मचारी को बुलवाकर जांच की गई।
मास्क निरंक सेनेटाइजर निरंक , भाव सूची, स्टॉक बोर्ड नही होना पाया।
टीम द्वारा सख्त कार्यवाही हेतु मौका पंचनामा बनाया गया।
धोल खेड़ा, नानपुर स्थित श्री जी पेट्रोल पंप निरीक्षण में श्री विवेकानंद गुप्ता को बुलवाकर पेट्रोल 5-5 लीटर नाप में पेट्रोल नोजल से निकलवाकर पैट्रोल मात्रा का सत्यापन किया।
पंप पर आम उपभोक्ता के लिये सोशल distancing का पालन करने, खुला पेट्रोल नही बेचने हेतु पाबंद किया।
मूलभूत सुविधाओं पीने का ठंडा पानी, छांव, दो पहिया वाहनों हेतु निःशुल्क हवा भरने, पेट्रोल व डीज़ल का स्टॉक लेने पर पेट्रोल 16198 लीटर,डीज़ल 9348 लीटर होना पाया गया। आपात काल को दृष्टिगत रखते हुये पेट्रोल व डीज़ल की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहे, किसी भी तरह से कमी न रहे।
पंप के कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर से स्वयं व उपभोक्ता को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया। सेवा मेडिकल व दुध supply के मालिक विजय वाणी द्वारा मेडिकल बन्द कर अलीराजपुर चले आना। 12 बजे से 2 बजे तक का लंच लेने का समय लेना व 2 बजकर 30 मिनट तक नही आने पर नायब तहसीलदार सरिता गामड़ दल वार सख्त लहजे में मेडिकल सील करने व ड्रग इंस्पेक्टर श्री अजय मीना को मेडिकल संचालक पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उक्त मेडिकल संचालक की नियमित शिकायत जिला प्रशासन को मिलने पर एफ आई आर की कार्यवाही करने हेतु नायब तहसीलदार ने निर्देशित किया।
इसके बाद टीम द्वारा मेसर्स जामोद सेल्स व सर्विस नानपुर पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान पंप पर तत्काल कोरोना वायरस संबंधित मार्कर लगवाये। मैनेजर राजेश डुडवे को तत्काल कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराने हेतु दल द्वारा निर्देशित किया।
पंप पर नायब तहसीलदार व जे एस ओ द्वारा स्टॉक डीप रॉड से लिया। 20-20 के एल क्षमता के भूमिगत टैंक से पेट्रोल व डीज़ल क्रमशः 5761 लीटर,6722 लीटर होना पाया गया। 5 लीटर के नाप से डिस्पेंसिंग मशीन से पेट्रोल व डीज़ल की मात्रा का सत्यापन नापतौल निरीक्षक
बारापत्रे व जे एस ओ गामड़ द्वारा किया।

अलीराजपुर जिले की अत्यावश्यक सेवाओं जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स, किराना दुकानों पर सतत कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा दल को निर्देश जारी कर दिए हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading