स्व. भास्करराव गरुड़ कुश्ती स्पर्धा का हुआ आयोजन | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

स्व. भास्करराव गरुड़ कुश्ती स्पर्धा का हुआ आयोजन | New India Times

जामनेर तहसील के शेंदुर्नी में द शेंदुर्नी सेकंडरी एजुकेशन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष स्व भास्करराव गरुड़ की स्मृति में कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। सुबे से करीब 150 पहलवानों ने इस आयोजन में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता तथा द शेंदुर्नी एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री संजय गरुड़ के हाथों कुश्ती के पहले मुकाबले का गठजोड़ बनाया गया।

स्व. भास्करराव गरुड़ कुश्ती स्पर्धा का हुआ आयोजन | New India Times

समरोह के लिए प्रदीप लोढ़ा, विष्णु पाटिल, वी आर पाटिल, योगेश देसले, विजय गरुड़, शांताराम बारी, संजय जैन, मधुकर चौधरी, विलास पाटिल, सुधाकर बारी समेत मान्यवर मौजुद रहे। स्पर्धाओं की सफलता के लिए अमर जावले, पंकज जैन, महेश पाटिल, एस पी उदार, भरत पाटिल, संजय सपकाल, मधुसूदन कुमावत आदि गणमान्यों ने योगदान दिया। इस स्पर्धा में अंतिम विजेता बबलू चव्हाण और सिल्लोड के राहुल को साझा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तहसील के क्रीड़ा क्षेत्र मे जनता ने आज तक नेताओं की व्यापक अनदेखी को अनुभव किया है। शेंदुर्नी में संजय गरुड़ के माध्यम से कई वर्षों से विविध क्रीड़ा स्पर्धाओं का लगातार आयोजन किया जाता आ रहा है। द शेंदुर्नी शिक्षा संस्थान में क्रीड़ा संकुल भी विकसित किया गया है। वहीं इसके विपरीत जामनेर में युवाओं को बीते 30 सालों से लेकर अब तक स्टेडियम की प्रतीक्षा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading