मध्यप्रदेश में 3 मार्च 2020 से शुरू हो रहा है भगोरिया उत्सव, झाबुआ जिले में 36 और अलिराजपुर जिले में 24 स्थानों पर लगेंगे मेले | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश में 3 मार्च 2020 से शुरू हो रहा है भगोरिया उत्सव, झाबुआ जिले में 36 और अलिराजपुर जिले में 24 स्थानों पर लगेंगे मेले | New India Times

झाबुआ-अलीराजपुर जिले के अंचल का लोकप्रिय भगोरिया उत्सव की शुरुआत 3 मार्च से हो रही है। इस दौरान झाबुआ जिले में 36 और अलिराजपुर जिले में 24 स्थानों पर मेले लगेंगे। इन मेलों में झाबुआ-आलीराजपुर जिले में पूरे सप्ताह हाट बाजारों में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हाट बाजारों में आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत की विपुलता का सम्मिलित समारोह नजर आएगा।
मांदल ढोल थाली की खनखनाहट हुल्लड के साथ कुराटी करते हुए व थिरकते आदिवासी युवाओं की टोलियां उत्सव के उत्साह को प्रकट करती दिखेंगी। भगोरिया मेला शुरू होने के साथ ही जिले भर के व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। किराना व्यापारी, कपड़ा व्यापारी को भी आगामी भगोरिया व होली के पर्व के दृष्टिगत व्यापार फिर से गुलजार होंगे ऐसी उम्मीद के साथ तैयार है।

मध्यप्रदेश में 3 मार्च 2020 से शुरू हो रहा है भगोरिया उत्सव, झाबुआ जिले में 36 और अलिराजपुर जिले में 24 स्थानों पर लगेंगे मेले | New India Times

गौरतलब है कि हाल फिलहाल जिलेभर के ग्रामीण काम की तलाश में पलायन कर गए हैं एवं झाबुआ जिले के श्रमिक गुजरात-राजस्थान तथा मप्र के शहरों में श्रम कर रहे हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह तक जिले के श्रमिक फिर से अपने गांवों की ओर रुख करेंगे तथा भगोरिया व होली पर्व का परंपरागत पर्व पर उल्लास देखने को मिलेगा। 3 से 9 मार्च तक चलने वाले भगोरिया पर्व में जिले में ग्रामीणों का हुल्लड़ देखने को मिलेगा। हाट बाजारों में झूले-चकरी लगाने वाले व्यावसायिकों ने भी अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। वहीं भगोरिया पर्व के पश्चात रंगों का पर्व होली होगा जिसमें ग्रामीण मदमस्त होकर त्योहार मनाएंगे।

झाबुआ जिले में यहां लगेंगे भगोरिया मेले

झाबुआ जिला: 3 मार्च पिटोल, खरड़ू बड़ी, थांदला, तारखेड़ी, बरवेट। 4 मार्च कल्याणपुरा, मदरानी, ढेकल। 5 मार्च पारा, हरिनगर, सारंगी, समोई, चेनपुरा। 6 मार्च भगोर, बेकल्दा, मांडली, कालीदेवी। 7 मार्च मेघनगर, राणापुर, बामनिया, झकनावदा, बलेड़ी। 8 मार्च झाबुआ, ढोलियावाड़, रायपुरिया, काकनवानी। 9 मार्च पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला।

अलीराजपुर जिला: 3 मार्च बखतगढ़, आंबुआ, अंधारवड़। 4 मार्च बरझर, उमरकोट, माछलिया, करवड़, बोड़ायता, चांदपुर, बोरी, खट्टाली। 5 मार्च फूलमाल, सोंडवा, जोबट। 6 मार्च कढीवाड़ा, वालपुर, उदयगढ़। 7 मार्च बलेड़ी, नानपुर, उमराली। 8 मार्च छकतला, सोरवा, आमखूंट, झीरण, कनवाड़ा, कुलवट। 9 माच आलीराजपुर, चंद्रशेखर आजाद नगर, बड़ागुड़ा, मेंडवा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading