राजस्थान प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच निर्वाचित हुईं विद्या देवी, 97 वर्ष की उम्र में बनीं सरपंच | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:राजस्थान प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच निर्वाचित हुईं विद्या देवी, 97 वर्ष की उम्र में बनीं सरपंच | New India Times

सीकर जिले के नीमकाथाना के पुराना बास ग्राम पंचायत से विद्या देवी 97 साल की उम्र में सरपंच बनी हैं। उनके पति स्व.मेजर शिवराम सिंह 55 साल पहले निर्विरोध सरपंच चुने गए थे। पति और ससुर दोनों पहले सरपंच रह चुके है।

विद्या देवी ने बताया कि गांव में ब्याह कर आई तब से राजनीति देखी है। उनके ससुर सूबेदार सेडूराम 20 साल सरपंच रहे। वह प्रदेश की पहली ऐसी महिला हैं जो उम्र के इस दौर में विकास का सपना लेकर चुनावी दंगल में उतरीं और जीत हासिल की हैं। विद्या देवी के विजयी होने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

By nit