पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

बुधवार 8 जनवरी 2020 को एकीकृत बाल विकास परियोजना तिरला द्वारा “बाल संरक्षण” सप्ताह के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, शा. कन्या हाईस्कूल की बालिकाओं द्वारा रैली निकाली गई। “बाल संरक्षण” सप्ताह के तहत नगर के प्रमुख मार्गो पर रैली का आयोजन किया गया और समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हाथों मेें नारे लिखे हुए तख्ती लेकर चल रहे थे और बाल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान के लिये नारे लगाए जा रहे थे। उस उद्देश्य से आज “बाल संरक्षण” के लिये जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक गौहर रहमान, दुर्गा चन्देल, राखी देवडा, मोहनी यादव एवं शा. कन्या हाईस्कूल तिरला के कैलाश सोलंकी सर मौजूद रहे।
