वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

विगत 5 जनवरी 2020 को मोहम्मदी नगर की सराफा मार्केट में दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई शाश्वत रस्तोगी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शाश्वत के चाचा की तहरीर पर एक युवक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्टमार्टम के बाद जब शाश्वत का शव उसके घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया, जिसके बाद उसका गोमती तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। व्यापार मंडल के आह्वान पर नगर की सारी दुकानें आज बंद रखी गईं।
शाश्वत रस्तोगी हत्याकांड के इकलौते अभियुक्त को पुलिस ने आज प्रातः सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से शिनाख्त के आधार पर दबोच लिया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा है कि मृतक के द्वारा उसके पिता को गाली दी गयी थी जिस कारण हमने गोली मार दी।
याद रहे कि रविवार को दिन-दिहाड़े भरी बाजार में शाश्वत रस्तोगी पुत्र स्व0 किशन रस्तोगी को उसकी सराफा की दुकान पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सनसनीखेज दिन-दिहाड़े हत्या कांड से मार्केट में दहशत सी फैल गयी थी। आज मृतक का अन्तिम संस्कार हो जाने के उपरान्त उसके चाचा भाजपा नेता राम मोहन रस्तोगी पुत्र स्व0 ओम प्रकाश रस्तोगी के द्वारा मुकदमा लिखे जाने को तहरीर दी गई।
विदित हो कि 5 जनवरी को दोपहर बाद नगर की मुख्य बाजार में स्थित अपनी दुकान पर सर्राफा व्यवसाई शाश्वत रस्तोगी पुत्र किशन रस्तोगी बैठा हुआ था तभी एक युवक ने दुकान के बाहर सड़क पर से शाश्वत को गोली मार दी जिससे सास्वत की मौत हो गई थी सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई थी। आज शाश्वत का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर कर दिया गया वहीं व्यापार मंडल के आह्वान पर नगर की सारी दुकानें आज बंद रहीं। अंतिम संस्कार के बाद शाश्वत के चाचा राम मोहन रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश रस्तोगी ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा गया है कि वह दोपहर 2:00 बजे अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि उनके भतीजे शाश्वत रस्तोगी की दुकान के बाहर वैभव शुक्ला पुत्र महेंद्र शुक्ला हाथ में तमंचा लिए खड़ा है और गालियां दे रहा है जब तक वह वहां पहुंचते तब तक वैभव शुक्ला ने शाश्वत को गोली मार दी तथा तमंचा लहराता हुआ व धमकियां देता हुआ भाग गया। पुलिस ने राम मोहन रस्तोगी की तहरीर पर वैभव शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में क्षेत्रीय निरीक्षक ने बताया कि अभी अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है उसके बाद विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा।
