महाराजपुर थाना के 83 लाख लागत के नवीन भवन का मंत्री हर्ष यादव ने किया शिलान्यास, कार्यक्रम में आईजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी हुए शामिल | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

महाराजपुर थाना के 83 लाख लागत के नवीन भवन का मंत्री हर्ष यादव ने किया शिलान्यास, कार्यक्रम में आईजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी हुए शामिल | New India Times

महाराजपुर थाना के 83 लाख रुपये लागत के नवीन भवन का शिलान्यास प्रदेशयके कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिले एवं संभाग के आला अधिकरियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में व्यापारी संघ करेली द्वारा लूट मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस
अधिकारियों का सम्मान किया गया। आईजी सागर द्वारा वारदात के खुलासे में शामिल टीम के लिए 30
हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।

महाराजपुर थाना के 83 लाख लागत के नवीन भवन का मंत्री हर्ष यादव ने किया शिलान्यास, कार्यक्रम में आईजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी हुए शामिल | New India Times

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं
भूमिपूजन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस अमले की कमी के बाद भी 365 दिन 24 घंटे पूरी निष्ठा के साथ कड़ी मेहनत करने वाला पुलिस महकमा प्रशंसा का पात्र है। पिछले एक वर्ष में कई ऐसे अवसर आये जब कानून व्यवस्था को लेकर सभी के मन में शंकाये थीं परंतु इस विभाग की कुशलता के कारण अमन चैन कायम रहा एवं आशंकायें निर्मूल साबित हुईं। राम मंदिर को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पूरे प्रदेश में कोई घटनाक्रम
सामने न आना पुलिस विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली का परिणाम है। पूर्ववर्ती सरकार में प्रदेश बलात्कार में नंबर 1 होने के लिए बदनाम था परंतु आज हालात बदल रहे हैं। पुलिस द्वारा कई मामलों में बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाया है। इनके प्रयासों के कारण ही कई बेटियों वापिस घर लौट सकी हैं। मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि महाराजपुर शांत क्षेत्र है, पुराना थाना कस्बे में है, अपराधों की न्यूनता है परंतु जिले की बार्डर होने के कारण कई बार फोरलाईन पर होने वाली वारदातों पर नियंत्रण में समय लग जाता था परंतु अब त्वरित कार्रवाई संभव होगी।

महाराजपुर थाना के 83 लाख लागत के नवीन भवन का मंत्री हर्ष यादव ने किया शिलान्यास, कार्यक्रम में आईजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी हुए शामिल | New India Times

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए सागर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने कहा कि पुलिस एक्ट का निर्माण ब्रिटिश पीरियड में 1851 में हुआ था बाद में ऐसे कस्बे जहाँ आबादी अधिक थी थाने स्थापित कराये गये। पूर्व में महाराजपुर एक बड़ा कस्बा रहा होगा इसी कारण थाना बनवाया गया था। दशकों बाद आज हालात बदल गये हैं। आधुनिक समय के साथ अपराध अनुसंधान में तकनीक का प्रयोग बढ़ गया है। प्रदेश में सीसीटीवी के साथ साईबर सेल का विस्तार हो रहा है। नये थाना भवन आधुनिक समय को ध्यान में रखकर बनवाये जा रहे हैं। जिले में मकरोनिया में नये थाना भवन का निर्माण कराया
गया है जो फाइव स्टार श्रेणी का है। नये भवन 50 वर्षो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निर्माण कराये जा रहे है व। मैं उम्मीद करता हू कि इससे कस्बे एवं आसपास के ग्रामीणों को त्वरित न्याय मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने थाना भवन स्वीकृति एवं भूमि आबंटन में शासन-प्रशासन से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए थाना भवन निर्माण संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम को उप पुलिस महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम देवरी आर.के. पटैल, देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, केसली थाना प्रभारी महेन्द्र जगैत, गौरझामर थाना प्रभारी आशाराम, महाराजपुर थाना प्रभारी चन्द्रजीत यादव, जनपद अध्यक्ष कु. ऑचल आठया, बाबा राजौरिया, अनंतराम रजक, बलवंत राजपूत, रोहित स्थापक, सौरभ नामदेव, मोनू भारके, फीरोज खांन, राजू कतिया, विपिन चौबे, सुधीर श्रीवास्तव, राजकुमार बजाज, राजू राजौरिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading