अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

भागलपुर जिले के कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मैं 7 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। उस पत्र में जिक्र किया था कि विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा 3 भूखंडों में से किसी एक पर केंद्र सरकार की सहमति प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया था। केंद्र सरकार के द्वारा संसूचित नहीं किए जाने के फलस्वरूप इसकी प्रगति अवरुद्ध है। इस पर प्रधानमंत्री जी के पहल पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में जिक्र किया है कि बिहार सरकार ने तत्तकाल 500 एकड़ जमीन से घटाकर 200 एकड़ जमीन पर विश्वविद्यालय निर्माण करने का अनुरोध किया है। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार शुरू में 200 एकड़ भूमि प्रदान करें और भविष्य में विश्वविद्यालय के लिए विस्तार हेतु अन्य 300 एकड़ भूमि प्रदान करें। साथ ही साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्चतर शिक्षा विभाग ने यह भी लिखकर पत्रोत्तर भेजा है कि 200 एकड़ के तीन स्थल का प्रस्तावित भूखंडों की उपयोगिता का आकलन करने और किसी एक स्थल को अंतिम रूप देने के लिए मंत्रालय द्वारा एक स्थल का चयन समिति का गठन किया गया है। चयन समिति स्थल की उपयोगिता का आकलन करने के लिए स्थल का दौरा करने वाली है। तदुपरांत विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त होगा।
प्रेस वार्ता में प्रखण्ड काग्रेस अध्यक्ष मु० शहबाज आलम “मुन्ना” , विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राणा, काग्रेस जिला महामंत्री श्री मदन मोहन सिंह एवं पत्रकार बन्धु मौजूद थें।
