Edited by Piyush Mishra; 

अयोध्या (यूपी ), NIT;  चाणक्य विचार मंच भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस पर सामाजिक बुराइयों को मिटाने का लेगी संकल्प | New India Times​चाणक्य विचार मंच के तत्वाधान में हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के प्रांगण में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अवधेश मिश्र की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० विजयकांत उपाध्याय के संचालन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कन्या भ्रूण हत्या, गौ हत्या जैसे अपराधों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए अपराधियों को मृत्युदंड दिए जाने का प्राविधान बनाए जाने की वकालत की। मंच के अध्यक्ष पंडित अवधेश मिश्र ने अपने संबोधन में बताया कि जिस प्रकार हम सब अपनी मां का सौदा नहीं करते हैं उसी प्रकार से हमारी गौ माता के व्यापार पर प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता है। सामाजिक कुरीतियों जाति-पांत व भेदभाव ईर्ष्या-द्वेष को त्यागकर राष्ट्रहित में मानवतावादी बने। महंत श्री राधेश्याम जी महाराज ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि आगामी 28 अप्रैल को भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस पर रानोपाली स्थित मां जालपा मंदिर प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे हवन-पूजन एवं सुंदरकांड पाठ करके इन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने हेतु संकल्प लिया जाए। जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए सहर्ष प्रस्ताव पास किया। इस अवसर पर संत सत्य नारायण दास जी महाराज को फैजाबाद जनपद का जिलाध्यक्ष, आदित्य भूषण त्रिपाठी को जिला कोषाध्यक्ष, प्रवेश शुक्ल को ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर, दयानंद शर्मा को अंबेडकर नगर जनपद का जिलाध्यक्ष भीम गोंड को जिला उपाध्यक्ष, सूरज पाठक को जिला कोषाध्यक्ष, विकास तिवारी को जिला सचिव तथा बाल मुकुंद शुक्ल को फैजाबाद मंडल प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पंडित अवधेश मिश्र, महंत सत्यनारायण दास, डॉ०विजयकांत उपाध्याय, विकास तिवारी, सूरज पाठक, दयानंद शर्मा, भीम गौंड, अजय कुमार यादव, प्रवेश शुक्ल, आदित्य त्रिपाठी, महंत राधेश्याम दास, महंत मायाराम दास समेत कई सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading