इलाही फाऊंडेशन की ओर से शिरपुर में कराई गई 9 जोड़ों की इज्तेमाई शादियां | New India Times

सलीम शेख, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

इलाही फाऊंडेशन की ओर से शिरपुर में कराई गई 9 जोड़ों की इज्तेमाई शादियां | New India Times

शिरपुर शहर में इलाही फाऊंडेशन की ओर से 9 जोड़ों की इज्तेमाई शादियां रखी गई थी। शिरपुर नगर पालिका के पीछे मराठी स्कूल नंबर 2 में बहुत बड़े मंडप में इन शादियों का आयोजन किया गया और करीब 4000 लोगों का खाना दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदारों को खिलाया गया।

इलाही फाऊंडेशन की ओर से शिरपुर में कराई गई 9 जोड़ों की इज्तेमाई शादियां | New India Times

इलाही फाऊंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि हमने पिछले साल पांच इज्तेमाई शादियां करवाई थी और अभी नौ इज्तेमाई शादियां करवाई है जिसमें हमने दुल्हन वालों से 6000 रुपए और दूल्हे वालों से 8000 रुपए लिए हैं। ईलाही फाऊंडेशन की ओर से दूल्हा-दुल्हन को कुरान, जा नमाज, गादी, पलंग, पत्रे का कपाट इत्यादि सामान दिया है। हमें इज्तेमाई शादियां करवाने में शहर के बहुत सारे लोगों की मदद मिली है और हौसला भी उन्होंने बढ़ाया है। शहर में जितनी संस्था हैं उनका भी साथ मिला है और सभी नौजवान बच्चों ने हमारा साथ दिया है और हमारे बुजुर्गों का भी साथ हमारे साथ रहा है। इस इज्तेमाई शादियों में प्रोग्राम के मेहमान शिरपुर शहर के आमदार काशीराम पावरा साहब, जमाते उलमा हिंद तालुका अध्यक्ष मौलाना अकरम ईशाती साहब, नगरसेवक चंदन आबा राजपूत साहब, रजाक बिस्मिल्लाह कुरेशी साहब, सैय्यद शाकिर अली साहब, रीयाज मोमिन साहब, मलिक साबिर साहब, याकुब मनियार साहब, जाकिर रावसाहेब, हारुन मोमिन साहब, और फिरोज सी. आर .सी . साहब, इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में मान्यवर उपस्थित थे ईलाही फाउंडेशन संस्था कार्यकारी मंडल के अध्यक्ष शाकिर मलिक सत्तार, उपाध्यक्ष शेख रीयाज सलीम, सचिव सलीम इस्माईल पटवे, सह सचिव आबिद खान यूनुस खान, खजिनदर तौसीफ मकसूद मोमिन, सदस्य सैय्यद सैफ अली अशरफ अली, सदस्य मोहसिन इकबाल मोमिन, सदस्य मलिक इमरान हारुन, सदस्य अजहर अलाऊद्दीन ,इन सभी ने प्रोग्राम को सफल करने के लिए मेहनत ली है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading