मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वाधान में 11 नवंबर को आयोजित होने वाला सामूहिक निकाह कार्यक्रम हुआ निरस्त | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वाधान में 11 नवंबर को आयोजित होने वाला सामूहिक निकाह कार्यक्रम हुआ निरस्त | New India Times

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अलीग और सेक्रेटरी एडवोकेट शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मोमिन जमाअत बुरहानपुर के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग एडिशनल एसपी श्री महेंद्र तारनेकर की उपस्थिति में मोमिन जमाअत खाना बुरहानपुर में संपन्न हुई। मीटिंग में कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कौल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के प्रतिनिधि के रूप में एडिशनल एसपी श्री महेंद्र तारनेकर ने मीटिंग को संबोधित करते हुए देश के मौजूदा परिस्थितियों और माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक अहम आने वाले निर्णय के परिपेक्ष में उन्होंने मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वधान में दिनांक 11 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाले सामूहिक निकाह कार्यक्रम को व्यापक जनहित में फ़िलहाल निरस्त करने की अपील करके जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। मोमिन जमाअत बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की समझाइश पर विचार विमर्श पश्चात 11 नवंबर को आयोजित होने वाला सामूहिक निकाह कार्यक्रम फिल्हाल निरस्त किया गया है। सर्व संबंधितों एंव दूल्हा दुल्हन को सामूहिक विवाह की आगामी तारीख से पृथक रूप से विधिवत सूचित किया जाएगा। दूल्हा दुल्हन और रिश्तेदारों को होने वाली इस आकस्मिक परेशानी के लिए मोमिन जमाअत बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

इस मीटिंग में सिटी कोतवाली के कोतवाल विक्रम सिंह, थाना गणपति नाका के कोतवाल चैन सिंह उईके एवं संस्था के कोषाध्यक्ष हाजी मुज़फ़्फ़र आलम, ऑफिस सचिव मोहम्मद फारूक अंसारी, हाजी अल्ताफ ज़िया, मास्टर अकरम अंसारी, मोहम्मद फारुक़ हबीबी, मोहम्मद आसिफ सरदार, आरिफ अंसारी अलमारी वाला, अनवर हुसैन चौधरी, सलीम अंसारी इंदौर सायकल सर्विस, मोहम्मद सईद चुन्नू सेठ, अफज़ाल अहमद सिद्दीक़ अकबर, ज़ाकिर मद्दन, हारुन अंसारी सरपंच आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading