मोहकमपुरा विद्या निकेतन स्कूल में मनाया गया पूर्व छात्र, कार्यकर्ता सम्मेलन | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, बांसवाड़ा (राजस्थान), NIT:मोहकमपुरा विद्या निकेतन स्कूल में मनाया गया पूर्व छात्र, कार्यकर्ता सम्मेलन | New India Times

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड में
भारत माता मंदिर बांसवाड़ा के तहत संचालित विद्या निकेतन के पूर्व छात्र एवं कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को मोहकमपुरा विद्यानिकेतन परिसर में परियोजना प्रमुख व विहिप के केंद्रीय सहमंत्री रामस्वरूप महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हूआ। इससे पूर्व आयोजित यज्ञ में कार्यकर्ताओं ने सर्व कल्याण और क्षेत्र हित में सामूहिक आहुतियां दीं जिसके बाद रामस्वरूप साहब ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया तथा दीपावली स्नेह मिलन के तहत सामूहिक भोजन का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस दौरान विहिप के केंद्रीय सहमंत्री रामस्वरूप महाराज ने 14 नवंबर को बांसवाड़ा में पूज्य वात्सल्यमयी दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के मुखारविंद से दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित राम गाथा कार्यक्रम पोस्टर का विमोचन भी किया।

इस दौरान विहिप विभाग संगठन मंत्री बापुसिंह राठौड, विहिप जिला धर्म प्रसार प्रभारी विध्यासिंह निनामा, पूर्वाचंल प्रकल्प प्रभारी सोहनलाल जी, मोहकमपुरा प्रकल्प सरक्षंक हिरासिंह राठौड़, प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेश टेलर, उपाध्यक्ष सादर भाई भुरिया पाटड़ी, लाडुसिंह राठौड़, विहिप कुशलगढ़ क्षेत्र प्रभारी जालु भाई गामोड, घाटा क्षैत्र संगम प्रमुख मांगीलाल मईडा सुंदरीपाडा, मोहकमपुरा प्रधानाचार्य बहादुर सिंह राठौड़, विहिप छोटी सरवा प्रखंड मंत्री जगदीश चावड़ा, भाजपा खेड़ा धरती मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया, छोटी सरवा प्रधानाचार्य शांतिलाल सिंघाड़, मोहकमपुरा शिशु वाटिका प्रभारी अंतरसिंह राठौड़, मदनसिह वड़खियां, कालुसिंह नकूम, एडवोकेट महेश मईडा टिमेडा छोटा सहित सैकड़ों पूर्व छात्र एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading