अकोट शहर में भी हैं ऐसे खिदमतगार जो चर्चा में न आकर केवल समाज सेवा पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं | New India Times

जफर खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

अकोट शहर में भी हैं ऐसे खिदमतगार जो चर्चा में न आकर केवल समाज सेवा पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं | New India Times

अकोट शहर में कुछ ऐसे बड़े ओहदे वाले या बड़े कार्य करने वाले भी मौजूद हैं जो गरीबों मजलूमों वा लाचरों की सहायता करते है लेकिन चर्चा का सबब नहीं बनते।
हम कई दिनों से समाज में ऐसे लोगों की तलाश में थे जिसकी चर्चा सिर्फ आम जनता द्वारा ही सुनाई देती थी।
कुछ दिन पहले अकोट शहर में पुलिस निरीक्षक गजानन शेड़के के कार्य भी सराहनीय थे। जो शहर विवादों में गिना जाता था उस को शांति पूर्वक व समाजिक एकता की मिसाल बनाने वाले शेडके ने कई गरीब विधायर्थी थे उन्हें रुपयों की व किताबें बुक देकर मदद की।
इसी के साथ अकोट शहर में आए दिन बढ़ते अपराधों व आपसी विवादों का गरीब व मजबूर भी शिकार हो जाते हैं जिस कारण अकोट न्यालय के वकीलों के प्रति जनता में प्यार वा सम्मान मिलता दिखाई देता है, ऐसे ही एक वकील के प्रति काफी प्यार वा सम्मान मिलता दिखाई दिया है जो
रुपयों से ज़्यादा महत्व आपने काम वा किसी की मदद में काफी दिलचस्पी रखते हैं। अकोट में रफी काजी ने कई गरीब व लाचारों को इंसाफ दिलाने के लिए अपने दिलो जान से मेहनत कर इंसाफ दिलाए जिसे अकोट की जनता प्यार वा सम्मान देते काफी नज़र आती है साथ ही काबिल वकील होने के बावजूद भी कभी किसी को छोटा या लाचार नहीं समझते, बस जिससे भी मिले दोस्त समझ कर मिले, बर्ताव में सादगी की मिसाल हैं रफी काजी जिसने गरीबों के लिए अपने कामों को अंजाम दिए….. ।

By nit