शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

हत्या के प्रयास का फ़रार 20 हज़ार रुपये का इनामी आरोपी और उसके साथी को बजरिया पुलिस ने पिस्टल, कट्टे, रिवाल्वर समेत 10 अवैध हथियार व 17 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा फरारी ईनामी बदमाशों, अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चल रहे अभियान के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-01) अखिल पटेल के मार्गदर्शन में सीएसपी अलीम खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी द्वारा गठित टीम को हत्या के प्रयास में फ़रार आरोपी को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
सम्पूर्ण घटना का संक्षिप्त विवरण

दिंनाक 10.06.19 को कुख्यात बदमाश तौफिक शूटर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर शोएब उर्फ अन्ना पर बजरिया क्षेत्र में जान से मारने की नियत से फायर किये थे। उस गोली बारी में शोएब उर्फ अन्ना बुरी तरह से घायल हो गया था। उक्त घटना के समस्त आरोपीयो को पकड़ लिया गया था किन्तु शातिर अपराधी उस्मान पिता मोह0 अकबर उम्र 24 वर्ष नि0 खानू गांव कोहेफिजा लगातार फरार चल रहा था। उक्त घटना में तौफिक उर्फ शूटर एवं उसकी गैंग को शहर के विभिन्न विकृत मानसिकता की प्रवृत्ति के लोगों द्वारा फरारी में सहयोग, हथियार मुहैया कराना, घटना का षडयंत्र करना ,फरारी के दौरान आर्थिक मदद करना, उक्त गैंग को अन्य घटनाओ के लिये प्रेरित करना, जमीनो पर अवैध कब्जा करने जैसा कृत्य किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। जिसके संबध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस प्रवृति के लोगों पर वैधानिक कार्यवाही करने एवं फरार शातिर अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। उक्त आदेश निर्देश के पालन में थाना प्रभारी स्टेशन बजरिया सुधेश तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शोएब उर्फ अन्ना पर ताबड तोड फायरींग करने वाला फरारी बदमाश उस्मान पुनः किसी बड़ी बारदात करने की नियत से अयोध्या वायपास से कोच फेक्ट्री के जंगल से होता हुआ स्टेशन बजरिया आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी स्टेशन बजरिया द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी उस्मान को पकडा जिसके कब्जे से एवं निशादेही पर दो पिस्टले मय दो जिंदा राउण्ड, दो रिवाल्वरे, मय दो जिंदा राउण्ड, तीन कटटे, आठ जिंदा राउण्ड, गैंग का एक अन्य सदस्य टाईगर उर्फ अजहर कुरैशी पिता शेख कमर कुरैशी नि0 कसाई मोहल्ला रायसेन से तीन कट्टे पांच जिंदा कारतूस विधिवत जप्त किये गये। सम्पूर्ण घटनाक्रम में आज दिनांक को कुल दस अग्नेय शस्त्र एवं 17 जिंदा कारतूस बरामद कर गैंग की ताकत को पूर्णतः खत्म किया गया।
थाना स्टेशन बजरिया की टीम में मुख्यतः थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के अतिरिक्त उनि रिंकू जाटव, सउनि साबिर खान, प्रआर कमलेश, आर0 लक्ष्मण तोमर, आर. मनोज, आर राधेश्याम आर मनोज शिवडेए आर किशोर परतेती, आर0 विनिता धाकड का सराहयनीय कार्य रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर 20000 रूपये का नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने के पूर्व में आदेश किये गये थे।
